पैसों के लिए पति ने छोड़ा साथ, शराब की लत में एक्ट्रेस हुईं बर्बाद, मौत के बाद ठेले पर गई थी लाश

Actress Tragic Life: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कलाकार ऐसे रहे हैं जिनका अंत इंडस्ट्री में ऐसा रहा जिसे सुन रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (72)ीाुीा

'वेश्यावृत्ति' से जुड़ा एक्ट्रेस का नाम

Actress Tragic Life: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कलाकार ऐसे रहे हैं जो करियर की शुरुआत में तो सफलता की बुलंदियां चढ़ जाते हैं, लेकिन जितनी तेजी से वो ये सफर तय करते हैं, उतनी ही तेजी से उनका डाउनफॉल भी देखने को मिलता है. वैसे तो ऐसे सेलेब्स की लिस्ट काफी लंबी है. लेकिन आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका अंत बेहद दर्दनाक था. वे फरेब के दलदल में ऐसी फंसी कि फिर वह कभी उससे बाहर नहीं निकल पाईं. आइए जानते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में.

Advertisment

एक्ट्रेस को पहली फिल्म ने दिलाई शोहरत

हम जिस एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी की बात कर रहे हैं उनका नाम विमी है. विमी को बॉलीवुड में सक्सेस पाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. एक्ट्रेस की पहली फिल्म 'हमराज' थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट सुनील दत्त और राज कुमार जैसे बड़े एक्टर्स नजर आए थे. पहली ही फिल्म से वह आईं और छा गईं. इस फिल्म ने फैंस का दिल जीता और विमी ने रातों रात शोहरत हासिल कर ली. हालांकि जितनी जल्दी वे अर्श पर पहुंचीं उतनी ही जल्दी वे फर्श पर भी आ गिरीं. और किस्मत ने उन्हें ऐसा गिराया कि अफसोस कि फिर वह कभी उठ भी नहीं पाईं.

पैसों को लेकर पति से हुआ तलाक

दरअसल, शादी के बाद विमी का करियर तबाह हो गया. विमी ने वैसे तो बड़ी फैमिली के लड़के से शादी की थी जिसका नाम शिव था. लेकिन जब एक्ट्रेस के पति को घर से निकाल दिया गया तो उनका खुद का अस्तित्व ना रह गया. वे विमी के भरोसे हो गए. लेकिन इधर विमी की फिल्में भी लगातार फ्लॉप हो रही थीं. ऐसे में उनके बुरे दिन की शुरुआत हो गई थी. पैसों को लेकर विमी का पति संग झगड़ा होने लगा और फिर दोनों अलग हो गए.

वेश्यावृत्ति से जुड़ा एक्ट्रेस का नाम

लेकिन अभी विमी के जीवन में इससे भी बदतर दिन आने बाकी थे. उनके जीवन में फिर फिल्म प्रोड्यूसर जॉली की एंट्री हुई.  जॉली के साथ जुड़ना विमी के जीवन की सबसे बड़ी भूल साबित हुई. उसने विमी की जिंदगी इस कदर तबाह किया कि वह कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं बचीं. जाॅली ने विमी को शराब की लत लगवा दी. विमी दिन-रात शराब के नशे में रहतीं. शराब के नशे में जॉली ने विमी को दूसरे प्रोड्यूसर्स संग रात बिताने के लिए फोर्स करना शुरू कर दिया. विमी भी बहकावे में आ गईं और वेश्यावृत्ति से उनका नाम जोड़ा जाने लगा. वहीं शराब की लत के कारण उनकी सेहत बिगड़ती चली गई. कोई उनके साथ नहीं था. कहा जाता है कि जब उनका निधन हुआ तो उनकी लाश को ठेले पर लेकर जाया गया.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की इस संस्कारी बहू ने पार की बोल्डनेस की हदें! 'कंडोम' के एड में दिए ऐसे-ऐसे स्टीमी सीन कि मच गया बवाल

latest-news Prostitution Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Bollywood News मनोरंजन की खबरें old actress vimi vimi films vimi actress vimi
      
Advertisment