/newsnation/media/media_files/2024/12/18/QLpeOs8ddCZHCBeeHC23.jpg)
Dharmendra Bahu controversial scene:बाॅलीवुड के ही-मैन यानी कि धर्मेन्द्र और उनका परिवार आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. जहां उनके दोनों बेटे सनी और बाॅबी देओल अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में छाए रहते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ धरम पाजी खुद भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. हालांकि धर्मेन्द्र के परिवार की बेटी-बहुएं लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं. जहां एक तरफ धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और आहना लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनकी बेटी-बहुएं लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
कौन है धर्मेन्द्र की ये बहू?
लेकिन आपको बता दें कि धर्मेन्द्र की एक बहू एक्ट्रेस भी हैं. वो फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी है. इस एक्ट्रेस ने टीवी पर एक पॉपुलर शो होस्ट किया था, जिसके बाद इसकी छवि सभी की नज़रों में संस्कारी महिला की बन गई थी. लेकिन टीवी पर एक ऐड ने धर्मेन्द्र की बहू को बदनामी के दलदल में भी गिरा दिया था.
सनी देओल से क्या है रिश्ता?
धर्मेन्द्र की जिस बहू के बारे में हम बात कर रहे हैं, वो दीप्ति भटनागर है. दीप्ति की शादी धर्मेन्द्र के चचेरे भाई वीरेन्द्र आर्य के बेटे रणदीप आर्य से हुई है . इसी रिश्ते के चलते वे धर्मेन्द्र की बहू और सनी देओल, बॉबी देओल की भाभी लगती हैं. दीप्ति भटनागर को सनी देओल के बेटे करण की शादी में भी देखा गया था, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी.
इस शो से बनी थी संस्कारी महिला कि छवि
बता दें कि धर्मेन्द्र कि ये बहू 18 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं. साल 1999 में वे मिस इंडिया चुनी गई थीं. वहीं ब्यूटी पीजेंट जीतने के बाद वे एक्टिंग वर्ल्ड में करियर बनाने मुंबई आ गई थीं. उन्होंने 1995 में आई फिल्म 'राम शास्त्र' से फिल्मों में एंट्री ली और इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं. लेकिन दीप्ति को असली पहचान तब मिली, जब वे 'यात्रा' नाम का ट्रेवल शो लेकर आईं. इस शो के जरिए वे देश के अलग-अलग मंदिरों के बारे में बताती थीं. इस शो में उनकी छवि संस्कारी महिला की बन गई.
इस गलती से बदनामी के दलदल फंसी
लेकिन फिर दीप्ति भटनागर ने कुछ ऐसा कर दिया कि वह बदनामी के दलदल में फंस गईं. दरअसल, दीप्ति ने टीवी पर कंडोम का एक ऐड किया था. इस ऐड में दीप्ति ने जमकर स्टीमी सीन दिए थे. यह टीवी पर दिखाए गए सबसे विवादित सीन्स में से एक था, जिसकी वजह से उनकी जमकर किरकिरी हुई थी.
ये भी पढ़ें- बाप रे! सांप संग सलमान खान की ये एक्ट्रेस बेखौफ खेलती आईं नजर! नीली आंखों वाली हसीना कहलाती हैं दूसरी ऐश्वर्या राय