Salman khan actress expert in catching snakes: सलमान खान के साथ फिल्म 'लकी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं खूबसूरत एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल 18 दिसंबर, 1987 को जन्मी थीं. स्नेहा अपनी पहली फिल्म से ही चर्चा में आ गई गई थीं. वजह था उनका 'ऐश्वर्या राय' की तरह दिखना. लोग उन्हें उस समय दूसरी 'ऐश्वर्या राय ' तक कहने लगे थे. कहा जाता है कि सलमान अपनी एक्स ऐश्वर्या राय से बदला लेने के लिए उनकी हमशक्ल को इंडस्ट्री में लेकर आए थे. आज भले ही स्नेहा बॉलीवुड की दुनिया से दूर हैं लेकिन आज भी लोग उन्हें ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली एक्ट्रेस के तौर पर याद करते हैं.
ऐश्वर्या जैसी दिखती हैं एक्ट्रेस
हालांकि ओमान में पैदा हुईं स्नेहा उल्लाल बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है जो फिल्मों में कुछ समय काम करने के बाद ही गायब हो गईं. 18 साल की स्नेहा ने साल 2005 में फिल्म 'लकी नो टाइम फॉर लव' से बॉलीवुड में सलमान खान के साथ अपने कदम रखे थे. हालांकि ऐश्वर्या जैसा दिखना भी स्नेहा के करियर में कोई खास कमाल नहीं कर पाया और वो अपनी पहली ही फिल्म लकी के बाद गायब होने लगी थीं.
फिल्मों में नहीं चला जादू
'लकी नो टाइम फॉर लव' फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थीं. हालांकि इस फिल्म के बाद स्नेहा ने आर्यन (2006), जाने भी दो यारो (2007) और क्लिक (2009) में काम किया. लेकिन अफसोस उन्हें फिल्में में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई. लेकिन फिर भी स्नेहा ने हार नहीं मानी. बी टाउन में सफलता न मिलने के बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया था. 2015 में उन्होंने फिल्म 'बेजुबां इश्क' में काम किया. लेकिन यहां भी उनका दाल नहीं गला और फिर उन्होंने हार मानते हुए फिल्मों से खुद को दूर कर लिया.
एक्ट्रेस की हॉबी जानकर होंगे हैरान
लेकिन आज हम आपको स्नेहा के बारे में एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो. हम आपको उनकी एक ऐसी हॉबी के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में आम तौर पर लड़कियां ऐसा सोचती भी नहीं है. वो हॉबी ये है कि स्नेहा सांप पकड़ने में माहिर हैं. जी हां, स्नेहा को सांप पकड़ने में बहुत मजा आता है. अपनी इस हॉबी का खुलासा खुद स्नेहा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
/newsnation/media/media_files/2024/12/18/nvgSADL5ixk2Lvr2hmxp.jpg)
सांप से है एक्ट्रेस को बहुत प्यार
स्नेहा ने इंटरव्यू में बताया था कि वो वेजिटेरियन हैं और जानवरों से बेहद प्यार करती हैं.उन्होंने यह भी कहा था कि वह सांप को कभी नहीं मार सकती हैं बल्कि उन्हें सांप को पकड़ना अच्छा लगता है. तब स्नेहा ने ये भी बताया था कि उन्होंने बारिश के मौसम में खूब सांप पकड़े हैं और ऐसा करके उन्हें काफी अच्छा भी महसूस होता है.
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा के लताड़ लगाने के बाद बदले मुकेश खन्ना के सुर, खुद के बचाव में अब की ये हरकत