World AIDS Day: इवेंट में ऐसी स्कर्ट पहनकर पहुंची बिग बॉस की ये हसीनाएं, इस तरह किया जागरूक

World AIDS Day: मुंबई के एक फैशन इवेंट में कंडोम वाली स्कर्ट पहनकर बिग बॉस की दो हसीनाएं पहुंची. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

World AIDS Day: मुंबई के एक फैशन इवेंट में कंडोम वाली स्कर्ट पहनकर बिग बॉस की दो हसीनाएं पहुंची. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Nehal-Sunny Leone

Nehal-Sunny Leone Photograph: (Instagram (Instant Bollywood))

World AIDS Day: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन अलग-अलग तरह के इवेंट होते रहते हैं. कभी कोई इवेंट फिल्म से जुड़ा होता है, तो कभी कोई फैशन शो से जुड़ा. वहीं, 1 दिसबंर को World AIDS Day मनाया जा रहा है. ऐसे में बीती रात को मुंबई में एक बड़ा फैशन इवेंट आयोजित किया गया था, जिसमें कंडोम के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. ऐसे में  बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने रैंप पर अपनी वॉक से महफिल लूटी. जिनमें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम भी शामिल है. इस दौरान बिग बॉस की भी हसीनाओं ने अपने आउटफिट से चार चांद लगा दिए.

Advertisment

कंडोम पैकेट्स वाली स्कर्ट वायरल

दरअसल, हम जिस बिग बॉस हसीना की बात कर रहे हैं, उनमें पहला नाम एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) का है. जिन्हें बिग बॉस के सीजन 5 में देखा गया था. हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट में पहुंची थी, जहां वो सिल्वर मेटेलिक टॉप के साथ हॉट पिंक स्कर्ट में नजर आई थी. लेकिन जैसे ही एक्ट्रेस रैंप पर उतरी तो थोड़ा चलने के बाद उन्होंने स्कर्ट उतार दी और नीचे उन्होंने मैचिंग सिल्वर मेटेलिक स्कर्ट पहनी थी. लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो थे एक्ट्रेस के स्कर्ट पर लगे कंडोम (Condom) पैकेट्स. जिसे पहन वो लोगों को जागरूक करती नजर आईं.

बिग बॉस 19 की हसीना का लुक भी वायरल

सनी के अलावा इस इवेंट में बिग बॉस 19 में नजर आने वाली नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) ने भी हिस्सा लिया था. एक्ट्रेस ने भी बेहद स्टाइलिश ड्रेस पहनी थी. नेहल ने सिल्वर टॉप के साथ छोटी सी पिंक स्कर्ट पहनी थी. वहीं, सनी की तरह एक्ट्रेस के स्कर्ट पर भी कंडोम पैकेट्स लगाए गए थे. वहीं, इस इवेंट में कई मॉड्ल अपने लुक के साथ लोगों को जागरूक करते दिखें. बता दें, ये सिर्फ अवेयरनेस के लिए ही नहीं था, बल्कि सनी लियोनी एक कंडोम ब्रांड की ब्रांड एंबेस्डर भी हैं और इसके चलते एक्ट्रेस प्रमोशन भी करती नजर आईं. 

ये भी पढ़ें- Samantha-Raj Nidimoru Net Worth: समांथा या राज, न्यूली वेड कपल में कौन हैं सबसे ज्यादा अमीर?

ये भी पढ़ें- एक्टिंग छोड़ क्या माधुरी दीक्षित राजनीती में रखेंगी कदम, एक्ट्रेस ने कर दिया क्लियर

Condom World AIDS Day
Advertisment