/newsnation/media/media_files/2025/12/01/samantha-raj-2025-12-01-17-40-03.jpg)
Samantha-Raj Photograph: (Samantha (Instagram))
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Net Worth: साउथ की फेमस एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु अपने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लंबे समय से अफवाह उड़ रही थी कि एक्ट्रेस 'द फैमिली मैन' के डायरेक्टर राज निदिमोरू संग रलेशनशिप में हैं. अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों को सच कर दिया है और राज संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. समांथा ने 1 दिसंबर को अपनी और राज की शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया. एक्ट्रेस ने बेहद ही प्राइवेट सेरेमनी में राज संग सात फेरे लिए. ऐसे में जानते हैं, दोनों में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है.
समांथा की कितनी है नेटवर्थ?
समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu Net Worth) साउथ सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए करीब 3 से 5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. वहीं, वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' के लिए उन्होंने लगभग 10 करोड़ रुपये लिए थे. इसके अलावा एक्ट्रेस ऐड और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करती है और साल के करीह 8 करोड़ कमा लेती हैं. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में सामंथा की नेट वर्थ 100–110 करोड़ रुपये के बीच है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपना परफ्यूम ब्रांड भी लॉन्च किया था और वो रियल एस्टेट और बिजनेस इन्वेस्टमेंट भी करती हैं.
राज निदिमोरू की नेटवर्थ कितनी है?
राज निदिमोरू (Raj Nidimoru Net Worth) की बात करें तो वो पेशे से एक फिल्म मेकर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने डीके के साथ मिलकर 'द फैमिली मैन', 'फर्जी' और 'सिटाडेल: हनी बनी' जैसी पॉपुलर वेब सीरीज बनाई हैं. राज मूल रूप से तिरुपति के रहने वाले हैं और उन्होंने अमेरिका में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. राज की नेटवर्थ की बात करें तो मनी कंट्रोल के मुताबिक, वो 83 से 85 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. ऐसे में दोनों की नेटवर्थ को कंपेयर किया जाए तो समांथा अपने पति से ज्यादा अमीर हैं. बता दें, राज और समांथा दोनों की ये दूसरी शादी है. समांथा ने 2021 तो राज ने साल 2022 में पहले रिश्ते से तलाक ले लिया था.
ये भी पढ़ें: समांथा रुथ प्रभु ने डायरेक्टर राज निदिमोरू संग रचाई शादी, खुद फोटो शेयर कर फैंस को दिया अपडेट
ये भी पढ़ें- इधर राज निदिमोरू ने समांथा रुथ प्रभु से की शादी, उधर एक्स वाइफ ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us