/newsnation/media/media_files/2025/12/01/samantha-ruth-prabhu-and-raj-nidimoru-are-married-actress-share-photos-2025-12-01-14-07-20.jpg)
Samantha Ruth Prabhu Photograph: (Instagram)
Samantha Ruth Prabhu Wedding: बॉलीवुड और वेब सीरीज की दुनिया में एक नई शादी की खबर ने फैंस को खुशियों से भर दिया है. जी हां, समांथा रुथ प्रभु और 'द फैमिली मैन' के को-क्रिएटर राज निदिमोरू ने कोयंबटूर के इशा योग सेंटर में स्थित लिंग भैरवी मंदिर में बेहद इंटिमेट और प्राइवेट तरीके से शादी रचाई.
सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर की फोटो
बॉलीवुड और वेब सीरीज की दुनिया में एक नई शादी की खबर ने फैंस को खुशियों से भर दिया है. सामंथा रुथ प्रभु और 'द फैमिली मैन' के को-क्रिएटर राज निदिमोरू ने कोयंबटूर के इशा योग सेंटर में स्थित लिंग भैरवी मंदिर में बेहद इंटिमेट और प्राइवेट तरीके से शादी रचाई. ये शादी एकदम गुपचुप हुई जिसमें सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार वाले शामिल थी. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की हैं. इन तस्वीरों में समांथा लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, जिसमें जटिल ज़री वर्क था और गोल्ड ज्वैलरी ने उनका लुक कंप्लीट किया. वहीं, राज ने व्हाइट कुर्ता सेट के साथ बेज नेहरू जैकेट पहनकर समांथा के लुक को परफेक्टली कंप्लीमेंट किया.शादी से पहले दोनों ने अंगूठियां एक्सचेंज की और कैमरे के सामने खुशी से पोज़ दिया. एक तस्वीर में समांथा अपनी स्टाइलिश वेडिंग रिंग को फ्लॉन्ट करती नजर आई.
कब हुई थी मुलाकात
समांथा और राज की कहानी थोड़ी दिलचस्प है. खबरों के मुताबिक दोनों की डेटिंग की अफवाहें साल 2024 से चल रही थीं, खाशकर जब समांथा ने इंस्टाग्राम पर राज को हल्के अंदाज में पेश किया. हालांकि, एक्ट्रेस और डायरेक्टर ने कभी अपने रिलेशनशिप की आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी. दोनों की प्रोफेशनल केमिस्ट्री भी बहुत चर्चा में रही है. 'द फैमिली मैन सीजन 2' में समांथा और राज की पहली मुलाकात हुई थी, जहां समांथा ने अपनी भूमिका से खूब वाहवाही बटोरी. इसके बाद 'सिटाडेल: हनी बनी' में वरण धवन के साथ एक्ट्रेस की केमिस्ट्री ने उनकी दोस्ती और भी मजबूत कर दी.
ये भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले फैंस ने रणवीर सिंह को किया ट्रोल, कुल देवता का किया अपमान?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us