/newsnation/media/media_files/2025/12/01/ranveer-singh-being-troll-after-acting-kantara-chapter-1-maa-chamunda-devi-look-video-viral-2025-12-01-12-35-17.jpg)
Ranveer singh Photograph: (@rksbunny / X)
Ranveer Singh: रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'धुरंधर' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन बीते दिनों IFFI 2025 के मंच पर उनका एक बयान सोशल मीडिया पर नई चर्चा छेड़ गया है. गोवा में हुए इस इवेंट में रणवीर अपनी पहचान वाली एनर्जी के साथ पहुंच थे और वहां मौजूद सभी सितारों में सबसे पहले लोगों का ध्यान उनकी तरफ गया. मच पर आते ही उन्होंने ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 की जोरदार तारीफ की, और बताया कि किस तरह उन्होंने थिएटर में फिल्म देखकर ऋषभ के काम का फैन बन गए. लेकिन इसी उत्साह में रणवीर ने फिल्म के एक सीन को दोहराते समय कुल देवता को भूत कह दिया और यही से मामला हाथ से निकल गया.
रणवीर हुए ट्रोल
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, रिएक्शन सोशल मीडिया पर आने शुरू हो गए, जहां कई यूज़र्स इसे 'डिसरिस्पेक्टफुल' कह रहे थे. इंटरनेट पर ये बात एक जगह हंसी कारण बन रही है तो वही दूसरी तरफ ऑनलाइन ट्रोलिंग की वजह बन गई है. लोग रणवीर के शब्दों पर आपत्ति जताते दिखे और कई ने कहा कि एक्टर को ये समझ क्यों नहीं होती कि क्या कहना चाहिए और क्या नहीं? हमारी देवी को ‘भूत’ कहना बहुत गलत है. दूसरे ने लिखा, 'ये काफी ऑफेंसिव था, रणवीर को अपने शब्दों का ध्यान रखना चाहिए.' साथ ही वीडियो में दिख रहा है कि रणवीर ने मजाक में सभी लोगों से पूछा कि क्या उन्हें कांतारा 3 में कास्ट किया जा सकता है, जिस पर पूरा हॉल हसने लगा.
South filmmakers kicked Ranveer Singh out of the movie, and honestly, they were 100% right.
— RK🐰 (@rksbunny) November 30, 2025
pic.twitter.com/ddinm0nM2v
फिल्म रिलीज से पहले यूजर्स ने लगाई क्लास
दिलचस्प बात ये है कि ये पूरा मामला उस समय सामने आया जब रणवीर अपनी फिल्म 'धुरंधर' कि रिलीज को लेकर पहले से चर्चा में हैं. बता दें, फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमघरों में आ रही है और इसके ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, जिसमें रणवीर के साथ अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: फिल्म 'धुरंधर' ने रिलीज से पहले ही मचाया धमाल, एडवांस बुकिंग हो गई शुरू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us