/newsnation/media/media_files/2025/12/01/dhurandhar-advance-booking-started-ranveer-singh-share-post-2025-12-01-11-27-05.jpg)
Dhurandhar Photograph: (Instagram)
Dhurandhar Advance Booking: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' का क्रेज फैंस के बीच लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जैसे ही फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हुई, दर्शकों ने बिना वक्त गंवाए टिकटें बुक करनी शुरू कर दीं. मज़ेदार बात ये है कि फिल्म रिलीज़ होने में अभी समय है, लेकिन थिएटर्स के बाहर का माहौल ऐसा है जैसे मूवी आज ही रिलीज होने जा रही हो. सोशल मीडिया पर भी फैंस लगातार ये कह रहे हैं कि “इस बार रणवीर कुछ बड़ा लेकर आ रहे हैं.” ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि पहले दिन ही फिल्म ने हजारों टिकट बेच डाले, और यह शुरुआत देखकर कहना गलत नहीं होगा कि धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है.
टिकटें महंगी होने पर भी जबरदस्त बुकिंग
दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर इतनी जल्दी उत्साह क्यों बढ़ गया? इसकी दो बड़ी वजहें मानी जा रही हैं. पहली ये कि फिल्म की कहानी, जो आतंकवाद और भारत की पाकिस्तान में ‘अंडरकवर ऑपरेशन’ जैसी थीम पर आधारित है. ये विषय हमेशा से लोगों के अंदर एक अलग जिज्ञासा पैदा करता है. दूसरा कारण ये कि रणवीर सिंह का बिल्कुल नया अवतार नजर आने वाले हैं. ट्रेलर देखकर फैंस को साफ लगा कि रणवीर इस बार बेहद इंटेंस और दमदार रोल निभा रहे हैं. ऊपर से आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे कई बड़े सितारे फिल्म में दिखाई देंगे, इससे उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. यही वजह है कि टिकटें थोड़ी महंगी होने के बावजूद दर्शक बिना सोचे-समझे बुकिंग कर रहे हैं.
'5 दिसंबर का इंतजार मुश्किल हो रहा है'
ऐसा भी नहीं है कि फिल्म बिना किसी चर्चा के आ रही है. ट्रेलर रिलीज के बाद कहानी के किरदारों को लेकर कुछ विवाद जरूर सामने आए, लेकिन डायरेक्टर आदित्य धर ने साफ कर दिया कि फिल्म किसी एक शख्स की बायोपिक नहीं है. अब जब खुद रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एडवांस बुकिंग के शुरू होने की जानकारी दे दी है, तो फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है. लोग कमेंट्स में कह रहे हैं कि “5 दिसंबर का इंतजार मुश्किल हो रहा है.” कुल मिलाकर, धुरंधर ने रिलीज से पहले ही ऐसा माहौल बना दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर इसकी ओपनिंग देखने लायक होगी.
ये भी पढ़ें: 100 रुपए महीने से शुरू किया था उदित नारायण ने अपना सिंगिंग करियर, जानें कैसे हासिल किया ये मुकाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us