/newsnation/media/media_files/2025/12/01/udit-narayan-birthday-special-know-singer-career-life-2025-12-01-10-35-47.jpg)
Udit Narayan Photograph: (Instagram)
Udit Narayan Birthday Special: बॉलीवुड का नाम आते ही अगर किसी की आवाज आपके दिमाग में सबसे पहले गूंजती है, तो वो हैं उदित नारायण. उदित नारायण 1 दिसंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. सबसे मजे की बात ये है कि इतना लंबा सफर तय करने के बाद भी उनका गाने हमारे रोजमर्रा के लाइफ का हिस्सा बने हुए हैं. सोचिए, एक छोटे से मैथिल ब्राह्मण परिवार में 1 दिसंबर 1955 को जन्मा ये लड़का कहां नेपाल के गांवों में लोकगीत सुनकर बड़ा हुआ और कहां हिंदी सिनेमा के टॉप प्लेबैक सिंगर्स में अपना नाम दर्ज करवा गया.
रेडियो नेपाल पर पहली बार गाया था गाना
उदित नारायण की कहानी सुनो, तो लगेगा जैसे किसी फिल्म का प्लॉट हो. पहले सुपौल में पढ़ाई, फिर काठमांडू के त्रिभुवन विश्वविद्यालय में इंटर. और इसी दौरान घर की लोकसंगीत वाली फिज़ा ने उन्हें गाने की तरफ खींच लिया. मां की वजह से गाने का शौक तो था, पर प्लेटफॉर्म नहीं मिला तो कई बार उन्हें लगा कि शायद उन्होंने गलत रास्ता चुन लिया. लेकिन किस्मत ने तभी करवट ली जब साल 1971 में उदित ने रेडियो नेपाल पर पहली बार पर ‘सुन-सुन-सुन पनभरनी गे तनी घुरीयो के ताक’ गाना गाया. बस उसके बाद तो लोगों ने उदित की आवाज को दिल से अपनाया.
करनी पड़ी थी 100 रुपये महीने की नौकरी
फिर अपने सपने पूरा करने उदित मुंबई आए तो यहां शुरुआत 100 रुपये महीने की नौकरी से करनी पड़ी, लेकिन सपनों का दम इतना था कि उन्होंने भारतीय विद्या भवन में संगीत सीखना नहीं छोड़ा. आखिरकार साल 1980 में फिल्म उन्नीस-बीस फिल्म के लिए दिग्गज गायक मोहम्मद रफी के साथ अपना पहला गाना ‘मिल गया’ गाया था. जिसके बाद फिर उदित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सिंगर ने सौदागर, त्रिदेव, हम, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, करन अर्जुन, कुछ कुछ होता है, इश्क, हम साथ साथ हैं, मेला, धड़कन, लगान, वीर-जारा, तेरे नाम, स्वदेश, स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी कई फिल्मों के लिए अपनी आवाज दी है.
सिंगर की पर्सनल लाइफ
आपको बता दें, उदित की पर्सनल लाइफ भी फिल्मों से कम ड्रामेटिक नहीं रही. दो शादियों का खुलासा, कोर्ट में हुए बयान सब कुछ खूब सुर्खियों में रहा. पहली पत्नी रंजना हों या दूसरी पत्नी दीपा, दोनों रिश्तों ने उदित की लाइफ में खूब उतारा-चढ़ाव दिखाए. लेकिन चाहे पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल, उदित नारायण का काम हमेशा केंद्र में रहा. वहीं, ुदिर नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी संगीत की दुनिया में अपना अलग मुकाम बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 'गंदे टाइट पैंट पहन के', पैपराजी पर फिर भड़कीं जया बच्चन, इस बार कह डाली ऐसी बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us