इधर राज निदिमोरू ने समांथा रुथ प्रभु से की शादी, उधर एक्स वाइफ ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

Raj Nidimoru Ex Wife Post: समांथा रुथ प्रभु ने आखिरकार 'द फैमिली मैन' के क्रिएटर राज निदिमोरु से शादी कर ली है, लेकिन इसी समय राज कि एक्स-वाइफ श्यामाली डे कि एक क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर नई चर्चा शुरू कर दी है.

Raj Nidimoru Ex Wife Post: समांथा रुथ प्रभु ने आखिरकार 'द फैमिली मैन' के क्रिएटर राज निदिमोरु से शादी कर ली है, लेकिन इसी समय राज कि एक्स-वाइफ श्यामाली डे कि एक क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर नई चर्चा शुरू कर दी है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Raj Nidimoru ex wife React shares Cryptic post after Samantha Ruth Parbhu wedding

Shhyamali De / Raj Nidimoru Photograph: (Instagram)

Raj Nidimoru Ex Wife Post: समांथा रुथ प्रभु ने आखिरकार 'द फैमिली मैन' के क्रिएटर राज निदिमोरु से शादी कर ली है, और उनके इस नए सफर की खबर आते ही सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां उमड़ पड़ीं. सालभर से चल रही अफवाहों के बीच सामंथा ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा था, लेकिन इंस्टाग्राम पर राज के साथ शेयर की गई उनकी तस्वीरें काफी कुछ कह जाती थीं. अब जब शादी की पोस्ट कपल ने खुद ही फैंस के साथ शेयर कर दी, तो लोगों को लगा कि ये कहानी का हैप्पी एंडिंग है, लेकिन इसी समय राज की एक्स-वाइफ श्यामाली डे की एक क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर नई चर्चा शुरू कर दी है.

Advertisment

एक्स वाइफ ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

दरअसल, राज की एक्स वाइफ श्यामाली डे (Shhyamali De) की जो एक क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें श्यामाली ने लिखा है कि, 'डेस्पेरेट पीपल दो डेस्पेरेट थिंग्स' बस श्यामाली का इतना ही कहना, इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. जिसके बाद हर कोई अंदाजा लगाने लगा कि ये लाइन राज और समांथा के शादी को लेकर कि गई है.

कब हुई थी राज निदिमोरु-श्यामाली डे की शादी

राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) और श्यामाली डे की शादी साल 2015 में हुई थी और खबरों साल 2022 में दोनों ने अलग रास्ते चुन लिए थे. कई रिपोर्ट्स में ये अफवाह भी फैली थी कि दोनों की एक बेटी है, क्योंकि एक तस्वीर में राज एक बच्ची को पकड़े दिखे थे. बाद में साफ हुआ कि वो बच्ची वास्तव में राज की बेटी नहीं बल्कि उनके वर्क पार्टनर डीके कृष्णा की थी. श्यामाली पहले भी कई बार ऐसे इशारों वाले पोस्ट करती रही हैं, और हर बार उनकी इंस्टा स्टोरीज राज से जुड़े किसी ने किसी ट्रेंडिंग मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींच ही लेती हैं. इसलिए इस बार भी फैंस ने उनके ताजा पोस्ट को समांथा (Samantha Ruth Prabhu)-राज की शादी से ही जोड़कर देखने शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: समांथा रुथ प्रभु ने डायरेक्टर राज निदिमोरू संग रचाई शादी, खुद फोटो शेयर कर फैंस को दिया अपडेट

Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru Samantha Ruth Prabhu and Raj Nidimoru
Advertisment