एक्टिंग छोड़ क्या माधुरी दीक्षित राजनीती में रखेंगी कदम, एक्ट्रेस ने कर दिया क्लियर

Madhuri Dixit On Joining Politics: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं उड़ रही थीं कि माधुरी जल्द एक्टिंग छोड़कर राजनीति की तरफ कदम बढ़ा सकता हैं.

Madhuri Dixit On Joining Politics: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं उड़ रही थीं कि माधुरी जल्द एक्टिंग छोड़कर राजनीति की तरफ कदम बढ़ा सकता हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Madhuri dixit break Silence on rumours of leaving acting join politics

Madhuri Dixit Photograph: (Instagram)

Madhuri Dixit On Joining Politics: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी अपकमिंग वेब सीरीज नहीं, बल्कि राजनीति से जुड़ी वो अफवाहें हैं जो पिछले कुछ दिनों से लगातार वायरल हो रही थीं. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं उड़ रही थीं कि माधुरी जल्द एक्टिंग छोड़कर राजनीति की तरफ कदम बढ़ा सकती हैं. फैंस भी सोच में पड़ गए थे कि क्या सच में अब एक्ट्रेस नेताओं की लिस्ट में शामिल होने वाली हैं? लेकिन अब इन सभी कयासों पर खुद माधुरी ने ब्रेक लगा दिया है.

Advertisment

माधुरी ने दिया बयान

माधुरी ने एक मीडिया हाउस एनआईए को इंटरव्यू देते हुए बताया कि वो खुद को राजनीति कि दुनिया में फिट होते हुए देख नहीं पातीं. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता और मुझे नहीं लगता की मैं पॉलिटिक्स के लिए बनी हूं. मैं एक आर्टिस्ट बनने और उस मायने में असर डालने के लिए बनी हूं, सच में, पॉलिटिक्स में आना मेरा कभी सपना नहीं रहा, वरना मैं खुद को वहां नहीं देखती. एक्ट्रेस के इस बयान के बाद साफ हो गया है   कि राजनीति में कदम रखने की कोई संभावना फिलहाल नहीं है.

इस दिन होगी मिसेज देशपांडे रिलीज 

इसी बातचीत के बीच उन्होंने अपनी नई सीरीज 'मिसेज देशपांडे' का भी जिक्र किया, जिसमें वो पहली बार एक साइको सीरियल किलर का किरदार निभा रही हैं. जो एक्ट्रेस के करियर का अब तक का सबसे हटकर रोल माना जा रहा है. वहीं, ये सीरीज 11 दिसंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें: इधर राज निदिमोरू ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की, उधर एक्स वाइफ शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

Madhuri Dixit Mrs Deshpande Series Mrs Deshpande OTT Release
Advertisment