/newsnation/media/media_files/2025/06/07/zas2tjPzUbMxynH4aWIA.jpg)
Zainab Ravdjee
Who is Zainab Ravdjee: साउथ एक्टर नागार्जुन (Nagarjuna) के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) ने अपनी गर्लफ्रेंड जैनब रावजी के साथ शादी कर ली है. नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर बेटे की शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. शादी पूरी तरह पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों से हुई, जिसमें दूल्हा और दुल्हन ने आइवरी कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट पहने थे. इस बीच अब लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर अखिल की पत्नी और नागार्जुन की छोटी बहू जैनब रावदजी कौन हैं और क्या करती हैं?
ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए कपल
अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी की शादी पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाज से हुई है. इस दौरान कपल आइवरी कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखें. अखिल ने कुर्ता और पारंपरिक धोती पहन रखी थी, जबकि दुल्हन जैनब ने रेशमी साड़ी पहनी थी. इसी के साथ जैनब ने हीरे की खूबसूरत ज्वैलरी से अपने लुक को पूरा किया था. नागार्जुन ने बेटे की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'बेहद एक्साइटमेंट के साथ, अमला और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्यारे बेटे ने अपनी प्यारी जैनब से हमारे घर पर एक खूबसूरत समारोह में शादी कर ली है, जहां हमारा दिल रहता है.'
With immense joy, Amala and I are delighted to share that our dear son has married his beloved Zainab in a beautiful ceremony (3:35 am) at our home, where our hearts belong. We watched a dream come true surrounded by love, laughter, and those dearest to us.
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) June 6, 2025
We seek your blessings… pic.twitter.com/jiIDnQrVSk
कौन है जैनब रावजी?
बता दें, जैनब (Zainab Ravdjee) मुस्लिम परिवार से तालुक्क रखती हैं. वो मशहूर इंडस्ट्रलिस्ट जुल्फी रावदजी की बेटी हैं. जैनब के भाई जैन रावदजी ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. जैनब हैदराबाद में ही पली-बढ़ी हैं और पेशे से एक आर्टिस्ट हैं. वो अपनी शानदार वाइब्रेंट और एब्सट्रैक्ट पेंटिंग्स के लिए जानी जाती हैं. उनकी पेंटिंग्स को हैदराबाद में 'रिफ्लेक्शन' समेत कई दूसरे एग्जीबिशन में दिखाया जा चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो जैनब अपने पति अखिल से 9 साल बड़ी हैं. अखिल 30 तो जैनब 39 साल की हैं.
ये भी पढ़ें- कादर खान को बिना शर्ट के देखना चाहती थी ये हसीन, कभी खूबसूरती के दीवाने थे लोग, अब करती है ये काम