कादर खान को बिना शर्ट के देखना चाहती थी ये हसीन, कभी खूबसूरती के दीवाने थे लोग, अब करती है ये काम

Bollywood Actress: बॉलीवुडल इंडस्ट्री में कभी इस एक्ट्रेस की सादगी और खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया था. इस हीसना ने एक बार कहा था कि वो कादर खान को बिना शर्ट के देखना चाहती है.

Bollywood Actress: बॉलीवुडल इंडस्ट्री में कभी इस एक्ट्रेस की सादगी और खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया था. इस हीसना ने एक बार कहा था कि वो कादर खान को बिना शर्ट के देखना चाहती है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
amrita rao

Bollywood Actress: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी थी, जिसकी एक्टिंग से ज्यादा उसकी सादगी और खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया था.  इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में कुछ चुनिंदा फिल्में की हैं लेकिन उनमें ही हसीना को बहुत प्यार मिला. एक्ट्रेस की खूबसूरती के लोग इसने दीवाने थे कि उनके लिए एक टाइम तो लड़कों की लाइन लग गई थी. इस हसीना ने एक बार कहा था कि वो कादर खान को बिना शर्ट के देखना चाहती है. वहीं, फिर एक्ट्रेस ने अचानक एक्टिंग से दूरी बना ली है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस और अब क्या करती हैं.

Advertisment

कौन है ये हसीना? 

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं, मैं हूं ना और विवाह, जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं अमृता राव हैं, जो 7 जून को अपना 44वां बर्थडे (Amrita Rao Birthday) मना रही हैं. वैसे तो हसीना ने साल 2002 में आई फिल्म 'अब के बरस' से एक्टिंग की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हे पहचान शाहीद कपूर के साथ फिलम विवाह से मिली. फिल्म में हसीना ने पूनम का किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद हसीना की सादगी और खूबसूरती पर फैंस पागल हो गए थे. अमृता ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि लोग उन्हें चिट्ठी लिखा करते थे और शादी का ऑफर देते थे. दरअसल, उस समय स्मार्ट फोन नहीं थे तो हसीना को हजारों खत आते थे. 

एक्टर को शर्टलेस देखना चाहती थीं

बता दें, एक इंटरव्यू में अमृता राव ने कहा था कि वो कादर खान को शर्टलेस देखना चाहती है. दरअसल, एक्ट्रेस के साथ रेपिड फायर खेला गया था. जिसमें उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड में वह किसे बिना शर्ट के देखना चाहती हैं. इसपर एक्ट्रेस ने फटाक से जवाब देते हुए कहा था- 'कादर खान'. फिर एक्ट्रेस ने दोबारा नाम पूछा गया तो उन्होंने मस्ती में राजपाल यादव का नाम लिया था. बता दें, अमृता जब अपने करियर के पीक पर थी तो वह बड़े पर्दे से गायब हो गई. अमृता राव की आखिरी फिल्म साल 2019 में आई फिल्म 'ठाकरे' थी. इसके बाद उन्होंने ग्लैमरस इंडस्ट्री दूरी बना ली. एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हों वो किरदार नहीं मिल रहे थे. जैसे वो करना चाहती थी.

अब क्या कर रही हसीना?

बता दें, करियर के बीच में अमृता की मुलाकात आरजे अनमोल से हुई थी, इसके बाद दोनों के बीच लव स्टोरी शुरू हो गई थी. दोनों ने अपने रिश्ते को सालों तक छिपाकर रखा था. फिर साल 2016 में दोनों ने पुणे के इस्कॉन मंदिर में शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम वीर है. वहीं, अमृता के काम की बात करें तो एक्टिंग छोड़ने के कई सालों तक तो  हसीना कुछ खास करती नहीं दिखीं. लेकिन अब वो अपने पति अनमोल के साथ पॉडकास्ट  करती है. जिसमें बड़े सेलेब्स के इंटरव्यूज लिए जाते हैं. एक्ट्रेस का एक यूट्यूब चैनल भी है.

ये भी पढ़ें- Housefull 5 Box Office Collection Day 1: 'हाउसफुल 5' ने तोड़ा अपनी ही फ्रेंचाइजी का रिकॉर्ड, ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi amrita rao Amrita Rao and RJ Anmol मनोरंजन न्यूज़ amrita rao birthday
      
Advertisment