'पता नहीं कल क्या होगा', ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan शादी में हुई इमोशनल, पति को लेकर कही ये बात

Hina Khan-Rocky Jaiswal Wedding Video: कैंसर से जूझ रहीं हीना खान ने ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कल क्या होगा इस बारे में बात की.

Hina Khan-Rocky Jaiswal Wedding Video: कैंसर से जूझ रहीं हीना खान ने ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कल क्या होगा इस बारे में बात की.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
hina khan wedding

Hina Khan-Rocky Jaiswal Wedding Video

Hina Khan-Rocky Jaiswal Wedding Video: टीवी की टॉप एक्ट्रेस हीना खान इन दिनों  कैंसर से जंग लड़ रही हैं. इस बीच हसीना ने हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी (Hina Khan-Rocky Jaiswal Marriage) कर ली है. जिसकी ढेर सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कल क्या होगा इस बारे में बात की. हसीना इस दौरान बेहद ही इमोशनल नजर आईं. वहीं, हीना ने पति रॉकी जायसवाल को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही.

Advertisment

'पता नहीं कल क्या होगा'-हीना खान

हीना खान ने अपनी शादी का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने पति रॉकी को धन्यवाद किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'प्यार करना सुंदर है लेकिन एक महिला को गले लगाना, वो भी मेरी लाइफ में सभी अनिश्चितताओं के साथ, मुझे पता नहीं प कल क्या होगा. मेरी सभी खामियों के साथ, एक महिला को एक्सेप्ट करना दुनिया की सबसे बड़ी ब्लेसिंग हैं. बहुत बहुत धन्यवाद. इसके बाद रॉकी ने कहा- 'वह मेरी दुनिया ही नहीं बल्कि मेरी आत्मा हैं. वह मेरा दिल हैं और वही सब कुछ घुमाती हैं. मुझे उस वक्त सब कुछ समझ आता है, जब वह हंसती हैं. उस नोट पर सभी को सुनिश्चित करना होगा कि वह हमेशा हंसती रहें. आई लव यूं.'

कैंसर से लड़ रहीं हसीना

बता दें, पिछले साल हीना खान ने जून 2024 में, एक  पोस्ट के जरिये अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में खुलाया किया था. तब से ही हसीना इसका डटकर सामना कर रही हैं. इसमें उनकी परिवार वाले और पति रॉकी उनके ख्याल रख रहे हैं और उनकी हिम्मत बड़ा रहे हैं. वहीं, इस गंभीर बीमारी के बावजूद भी हसीना अपने काम पर एक्टिव हैं. वो लगातार किसी ना किसी इवेंट में या शूट में नजर आती रहती है. हसीना सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है और अपने फैंस को हेल्थ अपडेट देती रहती हैं. उन्होंने कई बार दिखाया है कि कैसे रॉकी ने उनकी देखभाल की है.

ये भी पढ़ें- कादर खान को बिना शर्ट के देखना चाहती थी ये हसीन, कभी खूबसूरती के दीवाने थे लोग, अब करती है ये काम

पति रॉकी जायसवाल से कितनी अमीर हैं हिना खान? दोनों की नेटवर्थ में है जमीन-आसमान का फर्क

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hina Khan latest news in Hindi Hina khan Cancer मनोरंजन न्यूज़ Hina Khan Rocky Jaiswal hina khan wedding hina khan rocky jaiswal marriage hina khan wedding video
Advertisment