धनश्री के मुकाबले कितनी अमीर हैं RJ Mahvash, जानिए युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की नेटवर्थ?

RJ Mahvash Net Worth: आरजे महवाश और युजवेंद्र की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ऐसे में हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर महवाश हैं कौन, क्या करती हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है. तो चलिए जानते हैं-

RJ Mahvash Net Worth: आरजे महवाश और युजवेंद्र की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ऐसे में हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर महवाश हैं कौन, क्या करती हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है. तो चलिए जानते हैं-

author-image
Sezal Thakur
New Update
RJ

Image Source- Social Media

RJ Mahvash Net Worth: भारतीय टीम की स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) धनश्री (Dhanashree) से तलाक के बाद से  आरजे महवाश (RJ Mahvash) संग रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) के फाइनल मुकाबले  में साथ देखने के बाद से उनके उफेयर ने और ज्यादा तुल पकड़ लिया है. सोशल मीडिया में चारों ओर महवाश और युजवेंद्र की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ऐसे में अब हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर महवाश हैं कौन, क्या करती हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है. तो चलिए जानते हैं, इस बारे में- 

Advertisment

कौन हैं आरजे महवाश?

महवाश एक आरजे हैं और सोशल मीडिया  इंफ्लुएंसर भी हैं. महवाश ने प्रैंक वीडियो के लिए जानी जाती हैं.उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और दिल्ली से  मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की है. महवाश ने रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर यूट्यूब पर कॉमेडी कंटेंट बनाने के लिए जानी जाती हैं. 26 साल की महवाश ने अपने काम के लिए कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं. वहीं, महवाश ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान  ब्रेट ली, सुरेश रैना और क्रिस गेल जैसे फेमस क्रिकेटर्स के साथ एक प्रैंक वीडियो भी बनाई थी, जो काफी वायरल हुई थी.

कितनी अमीर हैं महवाश?

इन दिनों आरजे महवाश का नाम  युजवेंद्र चहल  संग जोड़ा जा रहा है. कुछ समय पहले ही युजवेंद्र चहल का वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक हुआ है. हालांकि कपल ने ऑफिशिल अनाउंस नहीं किया है. धनश्री की बात करें तो वो एक डांसर हैं और उनका एक यूट्यूब चैनल भी चलाती. वहीं वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी है. ऐसे में धनश्री की नेटवर्थ करीब 25 करोड़ है. वहीं अगर आरजे महवाश  की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक उनकी  मंथली इनकम 70 से 80 हजार रूपए है और वो साल का  8 से 9 लाख रूपए के बीच है. वहीं, उनकी नेटवर्थ (RJ Mahvash Net Worth) करीब 35 लाख रूपए के करीब है. 

'मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं', जीत के बाद युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने Video शेयर कर कही ये बात

केएल राहुल की प्रेगनेंट वाइफ अथिया शेट्टी ने आने वाले बच्चे के साथ यूं मनाया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi yuzvendra chahal latest entertainment news icc champions trophy latest news in Hindi Dhanashree मनोरंजन न्यूज RJ Mahvash who is RJ Mahvash rj mahvash net worth
      
Advertisment