केएल राहुल की प्रेगनेंट वाइफ अथिया शेट्टी ने आने वाले बच्चे के साथ यूं मनाया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न

Athiya shetty post for KL rahul: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद से पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. इसी बीच क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी ने भी एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है.

Athiya shetty post for KL rahul: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद से पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. इसी बीच क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी ने भी एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-10-Mar-2025-12-35-PM-4396

अथिया शेट्टी ने यूं मनाया जीत का जश्न

Athiya shetty post for KL rahul: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (IND VS NZ) को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champion Trophy) का ताज अपने सिर पर सजा लिया है. ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद से पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारतीय टीम को बधाई दी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और केएल राहुल (KL Rahul) की पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने भी भारतीय टीम की जीत के बाद एक पोस्ट शेयर कर अपनी इस शानदार जीत की खुशी जाहिर की है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. 

Advertisment

अथिया ने यूं मनाया जीत का जश्न

बता दें कि वैसे तो अथिया शेट्टी अक्सर केएल राहुल के लिए मैच देखने के लिए साथ ही जाती हैं मगर प्रेग्नेंसी की वजह से अथिया ने घर पर ही मैच देखा था. इस दौरान वह अपने आने वाले बच्चे के साथ मैच का लुफ्त उठाती नजर आईं. सामने आई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अथिया शेट्टी किस तरह से बेबी बंप के साथ टीवी पर मैच देखते हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान टीवी पर केएल राहुल बैट हवा में लहराते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. अथिया शेट्टी के इस पोस्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है. हर तरफ एक्ट्रेस के इस पोस्ट की ही चर्चा हो रही है.

MixCollage-10-Mar-2025-12-39-PM-5277

सुनिल शेट्टी ने भी दामाद पर लुटाया प्यार

केएल राहुल पर उनकी वाइफ के अलावा उनके ससुर सुनील शेट्टी ने भी खूब प्यार लुटाया है. सुनील ने केएल राहुल की जीत के दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है 'इंडिया की इच्छा!!!!राहुल की कमान.' सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं.बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने 8 नवंबर 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. पोस्ट शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा था, ''हमरा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है. 2025.'

ये भी पढ़ें- 'मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं', जीत के बाद युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने Video शेयर कर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi ind-vs-nz kl-rahul latest entertainment news ICC Champions Trophy 2025 हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Athiya Shetty Athiya Shetty Pregnancy Suniel Shetty ICC Champions Trophy 2025 final ICC Champions Trophy 2025 News athiya shetty post
      
Advertisment