New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/10/iq14AKRcjQ0llElzdflX.jpg)
Image Source- RJ Mahvash
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- RJ Mahvash
RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal: पिछले काफी समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरें काफी वायरल हो रही हैं. वहीं, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि क्रिकेटर का धनश्री से तलाक हो गया है और कपल ने आपसी सहमती से ये फैसला लिया है. हालांकि दोनों की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. इस बीच क्रिकेटर का नाम आर जे महवाश (RJ Mahvash) संग खूब जोड़ा जा रहा है. दोनों की फोटो वायरल हुई थी और साथ में स्पॉट भी किया गया था. इस बीच अब महवाश और चहल दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) का फाइनल मैच देखने साथ पहुंचे थे. वहीं, अब महवाश ने क्रिकेटर संग अपनी एक वीडियो शेयर की है,
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बीच युजवेंद्र चहल और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवाश (RJ Mahvash) की भी खूब चर्चा हो रही है. दोनों को स्टेडियम में साथ मैच देखते हुए देखा गया. एक्टर विवेक ऑबोरॉय ने भी एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें दोनों टीम इंडिया को चियर करते नजर आए थे. वहीं, अब महवाश ने टीम की जीत के बाद जश्न मनाते हुए वीडियो और फोटोज शेयर की, जिसमें उनके साथ चहल भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में महवाश खुशी से झूमती दिख रही हैं, तो चहल उन्हें एक टक निहार रहे हैं.
टीम इंडिया की जीत पर आरजे महवाश ने युजवेंद्र संग फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'कहा था ना जीता के आउंगी, मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं.' बता दें, इससे पहले युजवेंद्र चहल संग नाम जुड़ने पर महवाश ने ट्रोलर्स को लताड़ लगाई थी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था- 'सोशल मीडिया पर कुछ आर्टिकल तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसे देखना बहुत मजेदार है क्योंकि अफवाहें फैलाई जा रही हैं. अगर आप किसी और जेंडर के व्यक्ति के साथ बैठे हैं तो इसका मतलब आप डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करें और बताएं ये कौन सा साल चल रहा है? इसका मतलब आप लोग भी कितनों को डेट करते होंगे? मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरों की छवी छुपाने के लिए अपना नाम घसीटने नहीं दूंगी.'
Govinda को मिली थी जान से मारने की धमकी, एक्टर बोले- ' इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने रची थी साजिश'
चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही विराट कोहली ने सबसे पहले किया ये काम, देखकर खुशी से झूम उठे अनुष्का के फैंस