कौन हैं रचित सिंह? जिसे बताया जा रहा एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का मंगेतर, दोनों की फोटो हो रही वायरल

Huma Qureshi Secretly Engaged: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की सगाई की खबर सामने आ रही है. रूमर्स हैं कि उन्होंने गुपचुप रचित सिंह से सगाई कर ली है. चलिए जानते हैं.

Huma Qureshi Secretly Engaged: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की सगाई की खबर सामने आ रही है. रूमर्स हैं कि उन्होंने गुपचुप रचित सिंह से सगाई कर ली है. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Huma Qureshi-Rachit Singh (1)

Huma Qureshi-Rachit Singh Photograph: (Instagram)

Huma Qureshi Secretly Engaged: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इस समय चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने  गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. हालांकि एक्ट्रेस कि ओर से अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी गई है. लेकिन इसके बावजूद भी पूरे सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की खबरें उड़ रही हैं. इतना ही नहीं, अब हर कोई उनके रूमर्ड मंगेतर के बारे में जानना चाह रहा है, जिसके साथ एक्ट्रेस की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Advertisment

किसके साथ जुड़ रहा हुमा का नाम? 

akasa singh post
akasa singh post Photograph: (instagram)

दरअसल, हुमा कुरैशी को लेकर खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से एक्टिंग कोच रचित सिंह (Rachit Singh) से सगाई कर ली है. काफी समय से दोनों की डेटिंग की अफवाहें भी सामने आ रही थी. इस बीच दोनों की सगाई की बात तब सुर्खियों में आई जब उनकी एक कॉमन फ्रेंड और सिंगर अकाशा सिंह ने तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हुमा, स्वर्ग का एक छोटा सा हिस्सा पाने पर बहुत बधाई.' इसके बाद से ही लोग इस पोस्ट को हुमा और रचित की सगाई से जोड़कर देख रहे हैं. 

कौन हैं रचित सिंह?

इस बीच हर कोई रचित सिंह के बारे में जानना चाह रहा है. तो बता दें कि, रचित फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. वो एक एक्टिंग कोच हैं, जिन्होंने आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और विक्की कौशल जैसे सेलेब्स को ट्रेनिंग दी है.  उन्होंने रवीना टंडन की सीरीज  कर्मा कॉलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. इसके अलावा वो एक्टिंग वर्कशॉप करते हैं, जिसमें रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, गुलशन देवैया, इमाद शाह, कुणाल कपूर, पूजा हेगड़े, हर्षवर्धन राणे, अमृता सुभाष, शहाना गोस्वामी, अहाना कुमरा, अनीत पड्डा और शनाया कपूर जैसे कलाकार शामिल हो चुके हैं.   

ये भी पढ़ें-  'Too Much With Kajol and Twinkle': काजोल और ट्विंकल के शो का ट्रेलर आउट, सलमान से लेकर आमिर तक ये स्टार्स आएंगे नजर

ये भी पढ़ें- पहले नताशा से तलाक, फिर जैस्मिन से ब्रेकअप, अब 24 साल की हसीना को डेट कर रहे हार्दिक पांड्या?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Huma Qureshi Huma Qureshi Instagram मनोरंजन न्यूज़ Huma Qureshi Rumoured fiance rachit singh
Advertisment