'Too Much With Kajol and Twinkle': काजोल और ट्विंकल के शो का ट्रेलर आउट, सलमान से लेकर आमिर तक ये स्टार्स आएंगे नजर

Too Much With Kajol and Twinkle Trailer: प्राइम वीडियो का ओरिजिनल टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. चलिए जानते हैं शो की गेस्ट लिस्ट के बारे में-

Too Much With Kajol and Twinkle Trailer: प्राइम वीडियो का ओरिजिनल टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. चलिए जानते हैं शो की गेस्ट लिस्ट के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
two much with kajol and twinkle

two much with kajol and twinkle Photograph: (Amazon Prime)

Too Much With Kajol and Twinkle Trailer: बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों अपने चैट शो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कॉफी विद करण के साथ करण जौहर छाए रहते हैं, लेकिन अब ट्विंकल खन्ना  (Twinkle Khanna) और काजोल (Kajol) भी अपना चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' (Two Much With Kajol and Twinkle) लेकर आ रहे हैं, जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी. इस बीच शो का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. जिससे पता चल गया है कि इस शो में क्या कुछ खास होने वाला है और कौन-कौन से स्टार्स गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे.

Advertisment

शो में नजर आएंगे ये स्टार्स 

 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के ट्रेलर में अलग-अलग एपिसोड की झलक दिखाई गई है. खास बात है कि इससे मेहमानों के बारे में भी पता चल गया है. ट्रेलर में देखने को मिला है कि सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) किसी चैट शो में एक साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा, वरुण धवन, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और करण जौहर की जोड़ी भी अलग-अलग एपिसोड में देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं, ट्रेलर में गोविंदा, चंकी पांडे साथ नजर आए और उनके बीच बहस होती भी दिखाई दी. शो का ट्रेलर देख ये साफ हो गया है कि इसमें हंसी मजाक के साथ सितारों से जुड़े रोचक किस्से भी सुनने को मिलेंगे.

शो को लेकर काजोल ने क्या कहा?

शो की होस्ट काजोल (Kajol) ने कहा, 'ट्विंकल और मैं बहुत पुराने दोस्त हैं और जब भी हम बातें करते हैं तो माहौल मजेदार उथल-पुथल से भर जाता है, वो वाला मजा जो आप सोच सकते हैं! इसी से इस टॉक शो का आइडिया आया. यहां हम वही कर रहे हैं जो हमें सबसे ज़्यादा पसंद है, जैसे दोस्तों से बातें करना, जिन्हें ऑडियंस भी हमेशा जानना चाहती है. हमने इस शो के फॉर्मेट को बिल्कुल अलग बना दिया है, जिसमें न कोई एक होस्ट, न बोरिंग सवाल,और न ही कोई सुरक्षित या तैयार किए गए जवाब. टू मच में सबकुछ बेबाक और बिना फिल्टर होगा. हंसी, बातचीत और असली किस्सों से भरा, जिसे हम उम्मीद करते हैं कि हर जेनरेशन एन्जॉय करेगी.'

ट्विंकल खन्ना ने क्या कहा? 

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने शो के बारे में कहा- 'मैं हमेशा मानती आई हूं कि सबसे अच्छी बातचीत वही होती है जो ईमानदार हो और उसमें ह्यूमर का तड़का हो और यही है टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल का दिल. यह शो रटे-रटाए जवाबों या परफेक्ट पलों के लिए नहीं है, बल्कि स्पॉन्टेनिटी, ऑथेंटिसिटी और थोड़ी सी शरारत के लिए है. हम वही सवाल पूछते हैं जिनके जवाब सब जानना चाहते हैं, और बदले में सबसे रिज़र्व स्टार्स भी खुल जाते हैं। मेरे और काजोल के लिए तो ये दोस्तों से मिलने जैसा है, लेकिन दर्शकों के लिए यह मौका होगा अपने पसंदीदा सितारों को एकदम रियल और मजेदार अंदाज़ में देखने का.'

ये भी पढ़ें- पहले नताशा से तलाक, फिर जैस्मिन से ब्रेकअप, अब 24 साल की हसीना को डेट कर रहे हार्दिक पांड्या?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Kajol devgn Twinkle Khanna मनोरंजन न्यूज़ Too Much With Kajol and Twinkle
Advertisment