पहले नताशा से तलाक, फिर जैस्मिन से ब्रेकअप, अब 24 साल की हसीना को डेट कर रहे हार्दिक पांड्या?

Hardik Pandya New Girlfriend: हार्दिक पांड्या का नाम 24 साल की हसीना के साथ जुड़ रहा है. चारों ओर बस इसकी ही चर्चा हो रही है. चलिए जानते हैं, कौन हैं हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और क्या करती हैं.

Hardik Pandya New Girlfriend: हार्दिक पांड्या का नाम 24 साल की हसीना के साथ जुड़ रहा है. चारों ओर बस इसकी ही चर्चा हो रही है. चलिए जानते हैं, कौन हैं हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और क्या करती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Hardik Pandya Girlfriend

Hardik Pandya Girlfriend Photograph: (Social Media Instagram)

Hardik Pandya New Girlfriend: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का जब से मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टैंकोविक (Natasa Stankovic) से तलाक हुआ है, तब से ही वो अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं. नताशा के बाद क्रिकेटर का नाम भारतीय मूल की ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से जुड़ा और फिर उनका ब्रेकअप भी हो गया. वहीं, अब हार्दिक 24 साल की हसीना को डेट कर रहे हैं. चारों ओर बस इसकी ही चर्चा हो रही है. चलिए जानते हैं, कौन हैं हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और क्या करती है.

कौन है 24 साल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड?

Advertisment

जैस्मिन वालिया से ब्रेकअप के बाद अब ये अफवाह है कि हार्दिक पांड्या मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) को डेट कर रहे हैं. यह सब तब शुरू हुआ जब एक रेडिट थ्रेड में महिका की एक सेल्फी के बैकग्राउंड में लोगों को हार्दिक जैसी झलक दिखने का दावा किया गया. इतना ही नहीं महिका की एक पोस्ट में जर्सी नंबर 33 का भी जिक्र था, जिसे लोग हार्दिक से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं, दोनों एक दूसरो को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर रहे हैं. ऐसे नें दोनों के डेटिंग रूमर्स को और ज्यादा हवा मिल गई है. हालांकि दोनों ने अभी तक इसे लेकर कुछ नहीं कहा है.

माहिका शर्मा का करियर

माहिका शर्मा 24 साल की हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजरात और दिल्ली में लोकल पेजेंट से की है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेजेंस बढ़ाई और  कई टॉप डिज़ाइनरों के लिए रैंप वॉक किया. माहिका कई म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने टॉप ब्रांड्स के साथ भी काम किया है. इतना ही नहीं उन्होंने इंडियन फैशन अवार्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता है. मॉडलिंग के साथ-साथ, उन्हें फिटनेस का भी शौक है और उन्होंने योग टीचर की ट्रेनिंग भी ली है. 

ये भी पढ़ें- सालों पहले कैंसर को मात दे चुकी थी ये एक्ट्रेस, अब फिर इस जानलेवा बीमारी का हुई शिकार, कहा- 'मुझे जिंदगी से मोहब्बत है'

ये भी पढ़ें- चंदन की खुशबू वाले पत्थर से बना है बाबा रामदेव का कमरा, जहां चटाई बिछाकर सोते हैं योग गुरू, देखें अंदर से है कैसा दिखता

mahieka sharma मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Jasmin Walia natasha stankovic hardik pandya girlfriend hardik pandya
Advertisment