चंदन की खुशबू वाले पत्थर से बना है बाबा रामदेव का कमरा, जहां चटाई बिछाकर सोते हैं योग गुरू, देखें अंदर से है कैसा दिखता

Baba Ramdev Room Inside Photos: फराह खान ने इस बार अपने व्लॉग में बाबा रामदेव का पूरा आश्रम फैंस को दिखाया. वहीं, उन्होंने आश्रम के दौरे के दौरान बाबा का कमरा भी दिखायाय

Baba Ramdev Room Inside Photos: फराह खान ने इस बार अपने व्लॉग में बाबा रामदेव का पूरा आश्रम फैंस को दिखाया. वहीं, उन्होंने आश्रम के दौरे के दौरान बाबा का कमरा भी दिखायाय

author-image
Sezal Thakur
New Update
Baba Ramdev

Baba Ramdev Photograph: (Youtube @FarahKhanK)

Baba Ramdev Room Inside Photos: बॉलीवुड डायरेक्टर और कॉरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) इन दिनों व्लॉगिंग करने लगी हैं. फराह सिलेब्स के घर अपने कुक दिलीप के साथ जाती हैं और कुकिंग के साथ मजेदार बातचीत करती हैं. लेकिन इस बार उनके व्लॉग में कुकिंग की जगह कुछ और देखने को मिला. फराह इस बार हरिद्वार में योग गुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev Ashram) के आश्रम पहुंची. यहां उन्होंने बाबा का पूरा आश्रम फैंस को दिखाया. वहीं, उन्होंने आश्रम के दौरे के दौरान बाबा का कमरा भी दिखाया, जहां वो अपना समय बिताते हैं और सोते हैं. 

फराह ने दिखाया बाब का पूरा आश्रम

Advertisment
Baba Ramdev2
Baba Ramdev Photograph: (Youtube @FarahKhanK)
Baba Ramdev4
Baba Ramdev Photograph: (Youtube @FarahKhanK)

फराह खान ने अपने व्लॉग में  बाबा रामदेव का पूरा आश्रम दिखाया. उन्होंने पतंजलि मेडिटेशन सेंटर, सुंदर कॉटेज और विश्राम और आध्यात्मिक विकास के लिए डिजाइन किए गए शांत स्थान दिखाए. इस दौरान वो बाबा रामदेव से मिली, और उन्होंने बताया कि उन्होंने  लोगों के रहने के लिए महल, और अपने लिए झोपड़ी, बनाई है. फिर बाब ने फराह को अपना कमरा दिखाया जहां वो सोते हैं. बाब ने बताया कि उनके कमरा जिस पत्थर से बना है वो जोधपुर से लाई गई है, जिसमें किसी भी कैमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है और उससे चंदन की खुसबू आती है.

चटाई में सोते हैं बाबा रामदेव

Baba Ramdev1
Baba Ramdev Photograph: (Youtube @FarahKhanK)
Baba Ramdev3
Baba Ramdev Photograph: (Youtube @FarahKhanK)

जैसे ही फराह बाबा के कमरे में एंट्री करती है, तो उन्हें चंदन की खुशबू आती है. वहीं, वो कमरे में रखे बेड के बारे में जब बाब से सवाल करती हैं तो वो बताते हैं कि जब भी कोई बड़ा गुरु या संत आते हैं तो वो वहां सोते है. वहीं, कमरे में रखी एक चटाई दिखाई दी, जिसमें बाबा ने बताया कि वो सोते हैं. ये सुनकर फराह हैरान रह जाती है. बाबा बताते हैं कि वो पिछले 30 सालों से फर्श पर चटाई में ही सोते हैं. फिर फराह बाबा रामदेव के गुरु से मिलती है और जहां, भगवान शिव की पूजा की जा रही होती है. फराह ए देखकर काफी खुश होती है. वहीं, फराह के व्लॉग में फैंस को योग गुरु के मिलनसार और चंचल व्यक्तित्व की झलक भी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क में आएगा बड़ा ट्विस्ट, पलट जाएगा पूरा गेम प्लान, ये 5 कंटेस्टेंट होंगे एलिमिनेट

ये भी पढ़ें-Katrina Kaif Pregnant: क्या सच में अक्टूबर या नवंबर में पैरेंट्स बन जाएंगे विक्की-कैटरीना? कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Patanjali Farah Khan Baba Ramdev Ayurveda BABA RAMDEV
Advertisment