/newsnation/media/media_files/2025/09/16/bigg-boss-19-17-2025-09-16-11-30-33.jpg)
Bigg Boss 19 Photograph: (Jiohotstar)
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में आए दिन घरवालों के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं, तीसरे हफ्ते घर में डबल एविक्शन देखने को मिला. नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) और नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) घर से एक साथ बेघर हो गए हैं. वहीं, अब घर में इस हफ्ते नॉमिनेशन में तगड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. इस बार घर से बेघर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं. चलिए जानते हैं, आखिर वो कौन-कौन से नाम हैं.
पहले कंटेस्टेंट्स ने किया नॉमिनेट
नॉमिनेशन टास्क के लिए बिग बॉस ने घरवालों को असेंबली रूम में बुलाकर कहा कि वे दो-दो सदस्यों को नॉमिनेट करे. हर कंटेस्टेंट ने अपने हिसाब से नाम दिए. नॉमिनेशन में मृदुल ने कुनिका और नेहल, कुनिका ने अभिषेक और गौरव, बसीर ने अवेज और प्रणित, प्रणित ने बसीर और जीशान, फरहाना ने नीलम और अभिषेक, गौरव ने कुनिका और बसीर, नेहल ने कुनिका और मृदुल, नीलम ने अवेज और अभिषेक, अशनूर ने कुनिका और फरहाना, अमाल ने गौरव और प्रणित, अवेज ने नीलम और जीशान, शहबाज ने प्रणित और अभिषेक, अभिषेक ने नेहल और शहबाज, जीशान ने अवेज और प्रणित और तान्या ने बसीर और नेहल को नॉमिनेट किया.
🚨‼️FULL DETAILS OF NOMINATIONS DRAMA BY BIGG BOSS ‼️🚨
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) September 15, 2025
Shameless #BiggBoss went to extreme lengths to save #KunickaaSadanand, and makers finally managed to save her after 2-3 attempts.
Firstly, each contestant was asked to take 2 names. #MridulTiwari Nominated: Kunickaa &…
बिग बॉस ने खोली इन दो कंटेस्टेंट्स की पोल
लेकिन इसके बाद बिग बॉस ने अमाल-नीलम के बीच हुई बातचीत की एक क्लिप घरवालों को सुनाई. जिसमें दोनों नॉमिनेशन डिस्कस करते नजर आ रहे थे. बिग बॉस ने इस पर सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया, लेकिन अमाल बच गए क्योंकि वो कैप्टन है. लेकिन फिर बिग बॉस ने चाल चली और सभी को दो-दो सदस्यों का नॉमिनेशन से बचाने के लिए नाम पूछे. जिसके बाद हर कंटेस्टेंट ने अपने हिसाब से नाम दिए और इस वोटिंग प्रक्रिया के आधार पर इस हफ्ते कुल पांच लोग नॉमिनेट हुए. जिनमें अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, बसीर अली और नेहल चुडासमा का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: आउट होते ही नगमा ने किससे मांगी माफी? इमोशनल पोस्ट शेयर कर कह डाली ये बात