Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क में आएगा बड़ा ट्विस्ट, पलट जाएगा पूरा गेम प्लान, ये 5 कंटेस्टेंट होंगे एलिमिनेट

Bigg Boss 19: घर में इस हफ्ते नॉमिनेशन में तगड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. इस बार घर से बेघर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं.

Bigg Boss 19: घर में इस हफ्ते नॉमिनेशन में तगड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. इस बार घर से बेघर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 19 (17)

Bigg Boss 19 Photograph: (Jiohotstar)

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में आए दिन घरवालों के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं, तीसरे हफ्ते घर में डबल एविक्शन देखने को मिला. नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) और नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) घर से एक साथ बेघर हो गए हैं. वहीं, अब घर में इस हफ्ते नॉमिनेशन में तगड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. इस बार घर से बेघर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं. चलिए जानते हैं, आखिर वो कौन-कौन से नाम हैं.

पहले कंटेस्टेंट्स ने किया नॉमिनेट

Advertisment

नॉमिनेशन टास्क के लिए बिग बॉस ने घरवालों को असेंबली रूम में बुलाकर कहा कि वे दो-दो सदस्यों को नॉमिनेट करे. हर कंटेस्टेंट ने अपने हिसाब से नाम दिए. नॉमिनेशन में मृदुल ने कुनिका और नेहल, कुनिका ने अभिषेक और गौरव, बसीर ने अवेज और प्रणित, प्रणित ने बसीर और जीशान, फरहाना ने नीलम और अभिषेक, गौरव ने कुनिका और बसीर, नेहल ने कुनिका और मृदुल, नीलम ने अवेज और अभिषेक, अशनूर ने कुनिका और फरहाना, अमाल ने गौरव और प्रणित, अवेज ने नीलम और जीशान, शहबाज ने प्रणित और अभिषेक, अभिषेक ने नेहल और शहबाज, जीशान ने अवेज और प्रणित और तान्या ने बसीर और नेहल को नॉमिनेट किया. 

बिग बॉस ने खोली इन दो कंटेस्टेंट्स की पोल

लेकिन इसके बाद बिग बॉस ने अमाल-नीलम के बीच हुई बातचीत की एक क्लिप घरवालों को सुनाई. जिसमें दोनों नॉमिनेशन डिस्कस करते नजर आ रहे थे. बिग बॉस ने इस पर सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया, लेकिन अमाल बच गए क्योंकि वो कैप्टन है. लेकिन फिर बिग बॉस ने चाल चली और सभी को दो-दो सदस्यों का नॉमिनेशन से बचाने के लिए नाम पूछे. जिसके बाद हर कंटेस्टेंट ने अपने हिसाब से नाम दिए और इस वोटिंग प्रक्रिया के आधार पर इस हफ्ते कुल पांच लोग नॉमिनेट हुए. जिनमें अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, बसीर अली और नेहल चुडासमा का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: आउट होते ही नगमा ने किससे मांगी माफी? इमोशनल पोस्ट शेयर कर कह डाली ये बात

ये भी पढ़ें- Katrina Kaif Pregnant: क्या सच में अक्टूबर या नवंबर में पैरेंट्स बन जाएंगे विक्की-कैटरीना? कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Bigg Boss 19 Updates bigg boss 19 news Bigg Boss 19: bigg-boss
Advertisment