/newsnation/media/media_files/2025/09/15/nagma-awez-2025-09-15-17-40-57.jpg)
Nagma-Awez Photograph: (Instagram Nagma)
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में पहले दो हफ्ते कोई भी एलिमिनेट नहीं हुआ था. वहीं, तीसरे हफ्ते डबल एविक्शन हुआ है. नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) घर से एक साथ बेघर हो गए हैं. ऐसे में नगमा बेहद इमोशनल हो गई थी, और आवेज भी उन्हें जाता देख रोने लगे थे. वहीं, अब घर से आउट होते ही नगम ने सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है, इस पोस्ट में नगम बेहद इमोशनल नजर आई और उन्होंने माफी भी मांगी है. चलिए जानते है, इस बारे में-
नगमा ने किससे मांगी माफी?
नगमा मिराजकर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो घर से बेघर होते दिखाई दे रही है, साथ ही उसमें आवेज भी नजर आ रहे हैं, जो उनके लिए रो रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने इमोशनल कैप्शन लिखा- ‘के दिल अभी भरा नहीं. मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं इतनी जल्दी आउट हो जाऊंगी. अगर मैंने अपने फैंस को निराश किया है तो मैं उनसे माफी मांगती हूं. मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन उसमें भी, मैंने अपने बारे में काफी कुछ जाना. ये ऐसे सबक हैं जिन्हें मैं हमेशा अपने साथ रखूंगी. इस जर्नी का हिस्सा बनना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी अपॉर्चुनिटी थी और इसके लिए मैं बेहद आभारी हूं.'
आवेज को लेकर कही ये बात
नगमा मिराजकर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘हर हंसी, हर आंसू, हर खामोशी और अंदर बनाई सभी यादें मेरे दिल में रहेंगी. मैं उस घर में रहने की फीलिंग को मिस करूंगी. जबकि मेरी जर्नी यहां खत्म होती है, मेरा दिल अभी भी उस घर के अंदर उन लोगों के साथ है, जिन्हें मैं प्यार और रिस्पेक्ट करती हूं. मैं अपने प्यार अवेज के लिए सपोर्ट करूंगी और इंतजार नहीं कर सकती उन्हें शाइन करते हुए देखने का, उस तरह से जिस तरह से मैं जानती हूं कि वो करेंगे. ये जर्नी नगमा की थी, लेकिन इसे लोगों ने अपना बना दिया.' वहीं, नगमा ने अपने फैंस और उन सभी को शुक्रिया कहा जिन्होंने उन्हें प्यार, ताकत और दुआएं भेजी.
ये भी पढ़ें- नियम तोड़ने पर बिग बॉस ने लिया बड़ा एक्शन, हाथापाई के बाद अभिषेक और शहबाज को मिली ये सजा?