/newsnation/media/media_files/2025/09/16/nafisa-ali-2025-09-16-13-16-18.jpg)
Nafisa Ali Photograph: (Nafisa Ali Instagram)
Actress Suffering From Cancer: ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ फेम एक्ट्रेस नफीसा अली (Nafisa Ali) को साल 2018 में स्टेज 3 का कैंसर (Cancer) हो गया था. जिसके बाद उन्होंने फौरन इलाज करवाया और इसे मात दी. लेकिन अब एक्ट्रेस की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं और उन्हें दोबारा कैंसर हो गया है. वहीं, इस बार तो एक्ट्रेस की सर्जरी भी नहीं हो सकती हैं. जिसके बारे में उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया. एक्ट्रेस ने अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दिया और ट्रीटमेंट से जुड़ी खास जानकारी भी शेयर की.
एक्ट्रेस के बच्चों ने पूछा मुश्किल सवाल
नफीसा अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी हेल्थ के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने बच्चों के लिए इमोशनल होते हुए लिखा- 'एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, जब आप चले जाओगे तो हम किसके पास जाएंगे? मैंने उनसे कहा- एक-दूसरे की ओर मुड़ जाना. ये मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट है- भाई-बहन जो सेम प्यार और मेमोरीज शेयर करते हैं. एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करना और याद रखना- आपका बॉन्ड जिंदगी में आने वाली किसी भी चीज से ज्यादा मजबूत है.' वहीं, उन्होंने कैप्शन में अपने ट्रीटमेंटे के बारे में बताया कि ये उनकी जर्नी का नया चैप्टर है.
नहीं हो सकती है सर्जरी
एक्ट्रेस नफीसा अली ने कैप्शन में लिखा- ' ये मेरी जर्नी का नया चैप्टर है.बीते दिन मैंने अपना PET scan करवाया था. इसके बाद मैं अपनी कीमोथेरेपी पर लौट गई हूं. मैं कीमोथेरेपी इसलिए ले रही हैं क्योंकि मेरी सर्जरी पॉसिबल नहीं है. सच कहूं मैं अपनी जिंदगी से प्यार करती हूं.' अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नफीसा की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने मेजर साब में अमिताभ बच्चन संग काम किया है. इसके अलावा जुनून, बेवफा, गुजारिश, लाइफ इन ए मेट्रो, यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में भी नफीसा नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- अवैध सट्टेबाजी का वो ऐप, जो क्रिकेटर्स और एक्टर्स के लिए बन रहा मुसीबत, अब सोनू सूद को ED ने भेजा समन