/newsnation/media/media_files/2025/09/08/lokah-chapter-1-2025-09-08-16-03-38.jpg)
Lokah Chapter 1 Photograph: (Social Media)
Kalyani Priyadarshan: सिनेमाघरों में इस समय कई फिल्में रिलीज हुई है, जो दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. लेकिन इनमें एक ऐसी फिल्म है, 'लोका चैप्टर 1' (Lokah Chapter 1: Chandra) जिसके सामने टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की फिल्म 'बागी 4' भी कमजोर साबित हो रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए करीब 12 दिन हो गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर ये शानदार कलेक्शन कर रही हैं. , ये फिल्म कई रिकॉर्ड्स भी बना चुकी है. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि इस फिल्म में नजर आई लीड एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन कौन हैं? जिनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है.
'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' ने बनाया ये रिकॉर्ड
'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. फिल्म ने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, केवल 11वें दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई करते हुए 10.25 करोड़ रुपये कमाए. सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक भारत में 82.6 करोड़ कमा लिए है. लेकिन विदेशों में इस फिल्म को ज्यादा प्यार मिल रहा है और वहां फिल्म ने 97.4 करोड़ रुपये कमा लिए है. जिसके बाद ये फिल्म भारत से पहले विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी बनने जा रही है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. फिल्म के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये करीब 180 करोड़ हो गया है. वहीं, बता दें ये फिल्म 30 करोड़ के बजट में तैयार हुई है.
कौन है फिल्म की लीड एक्ट्रेस?
एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन (Kalyani Priyadarshan) का बैकग्राउंड फिल्मी दुनिया से है. एक्ट्रेस के पिता दिग्गज फिल्ममेकर प्रियदर्शन हैं. लेकिन बड़े पिता की बेटी होने के बावजूद कल्याणी ने अपनी मेहनत से खास पहचान बनाई है. कल्याणी ने अपने करियर की शुरुआत ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 3 से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की. इसके बाद उन्होंने 2017 में फिल्म 'हेलो' से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इसके बाद कल्याणी ने साल 2019 में 'हीरो', 2020 में मलयालम फिल्म 'वरने अवश्यमंद', 'ब्रो डैडी', 'हृदयम' जैसी फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही है, वहीं लोग उनकी खूबसूरती की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कौन है फिल्म की लीड एक्ट्रेस?
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के सेट से लीक हुआ वीडियो, 20 साल छोटी सारा संग रोमांस करते नजर आए एक्टर
ये भी पढ़ें- मीना कुमारी की बायोपिक करना चाहती है ये 21 साल की एक्ट्रेस, सांवलेपन के कारण झेलना पड़ा था रिजेक्शन