/newsnation/media/media_files/2025/09/08/dhurandhar-2025-09-08-15-27-04.jpg)
Dhurandhar Photograph: (Social Media)
Dhurandhar Shooting Video Leak: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जब से फिल्म का टीजर जारी किया गया है, तब से ही इस फिल्म का लेकर बज बना हुआ है. इस बीच अब फिल्म के सेट से शूटिंग का एक वीडियो लीक हुआ है, जिसमें धुरंधर के कई सीन्स देखने को मिल रहे हैं.
'धुरंधर' के सेट से शूटिंग वीडियो लीक
आदित्य धर (Aditya Dhar) के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है. जिसमें फिल्म के कई सीन्स देखने को मिल रहे हैं. वीडियो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) , अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के साथ एक्शन सीन शूट करते दिख रहे हैं. एक्टर का लुक बेहद ही कमाल का लग रहा है. इतना ही नहीं एक सीन में रणवीर सारा अर्जुन (Sara Arjun) के साथ रोमांटिक सीन करते भी नजर आए. इस दौरान एक्टर लंबे बालों वाले लुक में फैंस का दिल जीत रहे है.
"⚠️ BREAKING :- What was meant to stay hidden is now out—Ranveer Singh and Akshaye Khanna's raw, unfiltered action from Dhurandhar is nothing short of terrifying. Prepare for the chaos. ⚠️ #Dhurandhar#RanveerSingh#AkshayeKhanna" pic.twitter.com/sRZntdJUuX
— @Rudrambh (@Rudrambh) September 7, 2025
रणवीर से 20 साल छोटी है सारा
बता दें, रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की उम्र में 20 साल का फर्क है. सारा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों और एड्स में काम किया है. एक्ट्रेस को ऐश्वर्या राय की फिल्म में भी देखा गया था. वहीं, जब 'धुरंधर' का टीजर सामने आया था तो लोग सारा को रणवीर संग देख हैरान रह गए थे. हालांकि लोगों ने एक्ट्रेस की एक्टिंग की तारीफ भी की. बता दें, सारा के पिता इंडस्ट्री का काफी जाना माना नाम हैं. सारा, एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं, जिन्होंने हिंदी और साउथ इंडस्ट्री में काफी काम किया है. राज को रईस, आर्टिकल 370, डियर कॉमरेड, सबरी जैसी फिल्मों में देखा गया है.
ये भी पढ़ें- मीना कुमारी की बायोपिक करना चाहती है ये 21 साल की एक्ट्रेस, सांवलेपन के कारण झेलना पड़ा था रिजेक्शन
ये भी पढ़ें- YRKKH: जेल से छूटते ही अपनी बेटी से दूर भागेगी अभीरा, ये शख्स करेगा मायरा को किडनैप