/newsnation/media/media_files/2025/09/08/meena-kumari-sumbul-touqeer-2025-09-08-15-16-04.jpg)
Meena Kumari-Sumbul Touqeer Photograph: (Social Media/Instagram)
TV Actress: टीवी की दुनिया में इस एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया. पहले ही शो ने इस हसीना को स्टार बना दिया था और उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में इन्होंने काफी कुछ झेला है. जब एक्ट्रेस 6 साल की थी तो उनेक पैरेंट्स का तलाक हो गया था. इसके बाद उन्हें और उनकी बहन को पिता ने अकेले ही पाला. अब एक्ट्रेस ने अपने करियर के बारे में बात की और बताया कि उन्हें सांवलेपन के कारण काफी कुछ झेलना पड़ा था. इतना ही नहीं, इस एक्ट्रेस ने मीना कुमारी की बायोपिक करने की इच्छा भी जताई.
सांवलेपन के कारण झेला रिजेक्शन
ये कोई नहीं, टीवी शो ‘इमली’ से खूब मशहूर हुईं 21 साल की एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) हैं. जिन्हें बिग बॉस 16 में भी देखा गया था. अब लंबे समय के बाद सुम्बुल टीवी पर नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ से वापसी करने जा रही हैं. ऐसे में शो के प्रमोशन के दौरान उन्होंने पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बात की. टेली टॉक इंडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने सांवले रंग को लेकर हुए भेदभाव पर कहा- ' ये सब प्रॉब्लम्स शायद पहले होती होंगी. पहले डार्क स्किन को लेकर बहुत चीजें होती थीं, तो उसपर शोज बनाकर हमें उस चीज को नॉर्मल करना पड़ा. प्रोजेक्ट्स बनाकर हमने बताया कि ये नॉर्मल है, इसलिए वो चीजें अभी बंद हो गई हैं. ये पहले इतना ज्यादा होता था. जब मैं छोटी थी तब मेरे साथ इतना हुआ है.'
मीना कुमारी को लेकर क्या कहा?
सुम्बुल तौकीर ने आगे कहा- ' रंगत पर लोगों को रिजेक्ट करना गलत था, जो अब लोगों को एहसास हो रहा है.' वहीं, जब सुम्बुल से पूछा गया कि वो कौन सा किरदार निभाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस ने मीना कुमारी का नाम लिया. उन्होंने कहा- 'मैं मीना कुमारी की बायोपिक करना चाहती हूं. मुझे लगता है कि मैं वो किरदार काफी अच्छे से निभा सकती हूं.' बता दें, सुम्बुल ने अपनी जिंदगी बिना मां के गुजारी है, एक्ट्रेस जब छोटी थी तो उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे. एक्ट्रेस अपनी फैमीली के लिए छोटी उम्र से ही काम कर रही हैं. वहीं, सुम्बुल ने अपने पिता की दूसरी शादी भी करवाई है. एक्ट्रेस का कहना था कि अब उन्हें मां कि जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- YRKKH: जेल से छूटते ही अपनी बेटी से दूर भागेगी अभीरा, ये शख्स करेगा मायरा को किडनैप