YRKKH: जेल से छूटते ही अपनी बेटी से दूर भागेगी अभीरा, ये शख्स करेगा मायरा को किडनैप
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ते अपकमिंग एपिसोड में मायरा का किडनैप हो जाएगा.
अरमान की चाची उसे बताएगी कि उनके सामने कुछ लोग मायरा को उठाकर लेकर गए.
ये सुनकर अरमान हैरान रह जाएगा. क्योंकि दूसरी तरफ उसे अभीरा के लिए केस भी लड़ने जाना है.
वहीं, अब शो का जो नया प्रोमो आया है, उसमें अभीरा जेल से बाहर निकल जाएगी.
सभी घरवाले बेहद खुश होंगे और अभीरा का फूलों से स्वागत करेंगे, मायरा भी घर आ जाएगी.
लेकिन शो में ट्विस्ट तब आएगा जब अभीरा अपनी बेटी मायरा से दूर भागेगी और नहीं मिलेगी.
अब देखना होगा कि आखिर अभीरा ऐसा क्यों कर रही हैं और शो में आगे क्या होगा.