कौन हैं जानकी बोड़ीवाला? जिन्होंने 'वश' के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड, अजय देवगन के साथ भी कर चुकी हैं काम

Janki Bodiwala: नेशनल फिल्म पुरस्कार के लिए चारों तरफ शाहरुख, रानी की ही चर्चा हो रही है. लेकिन क्या आप वश की जानकी को जानते हैं, उन्होंने भी नेशनल अवॉर्ड जीता है.

Janki Bodiwala: नेशनल फिल्म पुरस्कार के लिए चारों तरफ शाहरुख, रानी की ही चर्चा हो रही है. लेकिन क्या आप वश की जानकी को जानते हैं, उन्होंने भी नेशनल अवॉर्ड जीता है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Janki Bodiwala

Janki Bodiwala Photograph: (Janki Bodiwala Instagram)

Janki Bodiwala: इस समय चारों ओर 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 (71st National Film Award) की ही चर्चा हो रही हैं. जिसमें बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के कई दिग्गज कलाकारों को सम्मानित किया गया. इसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी से लेकर साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का नाम शामिल है. लेकिन इन सबके भी एक ऐक्ट्रेस हैं, जानकी बोड़ीवाला  (Janki Bodiwala)  जिन्होंने अपनी एक्टिंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता है. लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा होते नहीं दिख रही है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं जानकी?

Advertisment

कौन हैं जानकी बोड़ीवाला? 

अगर आपको अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म शैतान (Shaitaan) देथी होगी, तो उसमें एक्टर की बेटी को रोल प्ले करने वाली कोई और नहीं एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला (Janki Bodiwala) ही है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से करोड़ों लोगों का दिल जीता है. लेकिन जानकी को ये नेशनल अवॉर्ड शैतान के लिए बल्कि गुजराती फिल्म 'वश' में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मिला है. फिल्म वश की ही हिंदी रीमेक शैतान बनाई गई थी और दोनों में ही जानकी को देखा गया था. वहीं, जानकी को हाल ही में वश 2 (Vash Level 2) में भी देखा गया, जो कुछ दिनों पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

अवॉर्ड जीतने पर क्या बोलीं जानकी? 

71 नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस जानकी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुश जाहिर की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करके इस सम्मान के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड लेते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा- 'विनम्र और आभारी हूं. 'वश' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. जैसा कि कहते हैं, पहला हमेशा खास होता है, यह भी वैसा ही है.' बता दें, जानकी को  वश में  बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए तो अवॉर्ड मिला ही है. इसके लिए बेस्ट गुजराती फिल्म के लिए भी वश को चुना गया है.

ये भी पढ़ें- नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान को नहीं मिली पूरी प्राइज मनी, जानें विक्रांत और रानी मुखर्जी को कितनी मिली रकम?

ये भी पढ़ें- 71st National Film Awards: शाहरुख-रानी को पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड, इन सेलेब्स को भी किया गया सम्मानित

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi vash 71st National Film Award National Award Janki Bodiwala
Advertisment