कौन सा कैंसर होता है सबसे घातक? जिसने विभु राघव से पहले इन सेलेब्स की जिंदगी भी उजाड़ दी

Celebrities dies Due to Cancer: वैभव राघव से पहले भी कई सितारों की कैंसर से मौत हो चुकी है. हालांकि हर किसी कि अलग-अलग कैंसर से जान गई है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कौन सा कैंसर है, जो सबसे ज्यादा जानलेवा माना जाता है.

Celebrities dies Due to Cancer: वैभव राघव से पहले भी कई सितारों की कैंसर से मौत हो चुकी है. हालांकि हर किसी कि अलग-अलग कैंसर से जान गई है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कौन सा कैंसर है, जो सबसे ज्यादा जानलेवा माना जाता है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
cancer died actors

Celebrities dies Due to Cancer

Celebrities dies Due to Cancer: टीवी एक्टर वैभव राघव पिछले काफी वक्त से स्टेज फोर के कोलन कैंसर (Colon Cancer) से जूझ रहे थे. आखिरकार वो कैंसर की जंग से हार गए और इस दुनिया को छोड़ चले गए. कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में सुनते ही लोगों का दिल बैठ जाता है. वैभव राघव से पहले भी कई सितारों ने इस बीमारी से जंग लड़ी और दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि हर किसी कि अलग-अलग  कैंसर से जान गई है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कौन सा कैंसर है, जो सबसे ज्यादा जानलेवा माना जाता है.

Advertisment

किस कैंसर से गई किसकी जान?

हाल ही में टीवी एक्टर वैभव राघव (Vibhu Raghave) की  कोलन कैंसर (Colon Cancer) जान गई है. इससे पहले साल 2020 में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर कैंसर (Neuroendocrine Tumor Cancer) से मौत हो गई थी. इसी साल ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का भी निधन हुआ था. एक्टर ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया)  (Leukemia Blood Cancer) की वजह से जान गई थी. वहीं, संजय दत्त की मां एक्ट्रेस नरगिस दत्त (Nargis Dutt) की मौत भी कैंसर से हुई थी. एक्ट्रेस पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रही थीं. साल 1981 में उनका निधन हो गया था. 

कौन सा कैंसर होता है सबसे घातक?

कैंसर कई प्रकार के होते है. लेकिन जो सबसे खतरनाक होता है वो  पैन्क्रियाटिक कैंसर (Pancreatic Cancer) होता है, जिससे एक्ट्रेस नरगिस दत्त की मौत हुई थी. इस कैंसर को अग्नाशय भी कहा जाता है. इस कैंसर को सबसे खतरनाक इसलिए माना जाता है क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण पता नहीं चल पाते हैं. इसमें मरीज को पेट दर्द, अपच या हल्का थकान महसूस होती है, और जब इसका पता चलता है तो मरीज 3 या 4 स्टेज में पहुंच जाता है. यह बेहद तेजी से शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलता है, खासकर लिवर, फेफड़े और पेट के आसपास. बाकी कैंसर की तुलना में इसकी सर्वाइकल रेट सिर्फ 5 साल है, जो करीब 10% से भी कम है.

ये भी पढ़ें- Vibhu Raghave Death: एक्टर विभु राघव का निधन, इस गंभीर बीमारी से हारे जिंदगी की जंग, गम में टीवी स्टार्स

इधर कैंसर ने ली एक्टर विभु राघव की जान, उधर दीपिका कक्कड़ की होने वाली है लिवर कैंसर की लंबी सर्जरी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi cancer battling with cancer Irrfan Khan Cancer मनोरंजन न्यूज़ vibhu raghave Vibhu Raghave cancer rishi kapoor cancer
      
Advertisment