Vibhu Raghave Death: एक्टर विभु राघव का निधन, इस गंभीर बीमारी से हारे जिंदगी की जंग, गम में टीवी स्टार्स

Vibhu Raghave Death: टीवी का फेमस शो 'निशा और उसके कजिन्स' में नजर आ चुके एक्टर वैभव राघव का निधन हो गया. उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया है, सभी स्टार्स एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Vibhu Raghave Death: टीवी का फेमस शो 'निशा और उसके कजिन्स' में नजर आ चुके एक्टर वैभव राघव का निधन हो गया. उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया है, सभी स्टार्स एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Vibhu Raghave Death

Vibhu Raghave Death

Vibhu Raghave Death: टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही हैं. फेमस शो 'निशा और उसके कजिन्स' में नजर आ चुके एक्टर वैभव राघव का निधन हो गया. एक्टर पिछले काफी वक्त से स्टेज फोर के कोलन कैंसर (Colon Cancer) से जूझ रहे थे. आखिरकार वो कैंसर की जंग से हार गए और इस दुनिया को छोड़ चले गए. उनके निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में है और तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जता रहे हैं.

Advertisment

चौथे स्टेज के कैंसर से हारे जंग

विभु राघव का असली नाम  वैभव कुमार सिंह राघव था. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कई शोज में काम किया, जिसमें  निशा और उसके कजिन्स, सावधान इंडिया शामिल है. हालांकि साल 2022 में एक्टर को कोलन कैंसर हो गया था, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी थी. एक्टर  इस गंभीर बीमारी से लड़ते रहे और उन्होंने  पूरी हिम्मत और सकारात्मकता के साथ इसका सामना किया. साल 2024 में एक्टर की एक बड़ी सर्जरी हुई थी, जिसमें उनके शरीर से ट्यूमर को हटाया गया था. 
अपनी इस जर्नी को विभु सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते थे और अपनी सेहत के बारे में भी बताते रहते थे. 

इन स्टार्स ने की आर्थिक मदद

विभु की इस मुश्किल घड़ी में टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने उनका साथ दिया साथ ही आर्थिक मदद भी की. इनमें सिंपल कौल, अदिति मलिक, मोहित मलिक, सौम्या टंडन, अब्बास रिजवी, मानिनी मिश्रा, तुहिना वोहरा, मोहसिन खान और करणवीर बोहरा जैसे स्टार्स शामिल हैं. वहीं, एक्टर के निधन से कुछ दिन पहले एक्ट्रेस सिंपल कौल, अदिति मलिक ने उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग की थी. पोस्ट में लिखा गया था कि- 'हमारे पास मौजूद फंड खत्म हो गए हैं और हमें उन्हें बचाने के लिए तुरंत फंड की जरूरत हैय प्लीज उनके ठीक होने की प्रार्थना करें और उनके अस्पताल में इलाज के लिए जो भी आप कर सकते हैं, करें.' लेकिन अब एक्टर इस दुनिया को छोड़ चले गए.

टीवी स्टार्स ने जताया शोक

Vibhu Raghave

विभु के निधन (Vibhu Raghave Death) से टीवी के तमाम सेलेब्स सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जता रहे हैं. एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने इंस्टा स्टोरी पर दिल टूटने वाली इमोजी के साथ विभु की तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'टू सून, रेस्ट इन पीस ब्रदर.' वहीं सिंपल कौल (Simple Kaul) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर करके श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, मेरे प्यारे दोस्त आपको बहुत याद किया जाएगा, आपके लिए लव, लाइट एंड हैप्पीनेस.' बता दें, विभु ने अपने इंस्टाग्राम पर 12 अप्रैल को आखिरी पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था- 'एक दिन एक बार.'

ये भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी के पैदा होने पर गम में कर ली थी ऐसी हालत? लंबे बाल-दाढ़ी देख टूट गई थीं पत्नी पूनम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi cancer Karanveer Mehra मनोरंजन न्यूज़ vibhu raghave Vibhu Raghave Death Vibhu Raghave cancer
      
Advertisment