शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी के पैदा होने पर गम में कर ली थी ऐसी हालत? लंबे बाल-दाढ़ी देख टूट गई थीं पत्नी पूनम

Sonakshi sinha birthday: शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनाक्षी के पैदा होने पर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा दुखी हो गए थे? आइए आपको बताते है ये किस्सा...

Sonakshi sinha birthday: शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनाक्षी के पैदा होने पर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा दुखी हो गए थे? आइए आपको बताते है ये किस्सा...

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-02T141058.955

सोनाक्षी के पैदा होने पर दुखी थे शत्रुघ्न सिन्हा?

Sonakshi sinha birthday: बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली सोनाक्षी सिन्हा बाॅलीवुड में 'राउडी राठौर', 'मिशन मंगल', 'कलंक' और 'भुज', जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि उनका फिल्मी करियर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा की तरह कुछ खास नहीं रहा. इसके बाद वह मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल से शादी कर के सेटल हो गईं. 

Advertisment

जानिए सोनाक्षी से जुड़ा ये किस्सा

हालांकि आज सोनाक्षी का जन्मदिन है तो इस मौके पर उनसे जुड़ी तमाम खबरें और पोस्ट सोशल मीडिया पर छप रही है, जिसमें उनसे जुड़ी बाते बताई जा रही है. इसी कड़ी में हम आपको सोनाक्षी के बारे में ये बताने जा रहे हैं कि जब वह पैदा हुईं तो शत्रुघ्न खुश नहीं थे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था और बताया था कि उकी पत्नी को क्यों ऐसा लगा था कि वह सोनाक्षी के जन्म से नाखुश थे. 

बेटी के जन्म के वक्त शत्रुघ्न सिन्हा कर रहे थे शूट

शत्रुघ्न सिन्हा 2 बेटों  लव-कुश जो कि जुड़वा हैं, और एक बेटी सोनाक्षी सिन्हा के पिता हैं. एक इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न ने सोनाक्षी के जन्म से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया कि उस वक्त वह बंगाल के आसनसोल में गौतम घोष की एक बंगाली फिल्म अंतर्जलि यात्रा की शूटिंग कर रहे थे. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें बेटी के पैदा होने की खबर मिली. शत्रुघ्न बोलते हैं, क्लाइमैक्स शूट होने के बाद गौतम मेरे पास यह खुशखबरी लेकर आए. उन्होंने बताया कि हमारे बिटिया हुई है. मैं मिट्टी में सना था, लंबी दाढ़ी थी.  ये फिल्म में मेरा लुक था. ऐसे में जैसे ही मुझे बेटी के पैदा होने की खभर मिली तो किसी तरह मैं कोलकाता पहुंचा फिर अपनी बेटी को देखने मुंबई पहुंचा.

शाॅटगन की हालत देख टूट गई थीं पूनम

कीचड़ लगे कपड़े, बढ़ी हुई दाढ़ी इस हालत में शत्रुघ्न सिन्हा जैसे ही अस्पताल पहुंचे उन्हें देखकर उनकी पूनम को लगा कि वह बेटी के पैदा होने से खुश नहीं हैं. शत्रुघ्न सिन्हा बताते हैं, 'पूरा फिल्मी सीन हो गया था. हम बहुत खुश थे. मैं लंबे वक्त से बेटी होने की प्रार्थना कर रहा था. लव-कुश के जन्म के बाद मैं बेटी चाहता था. मैंने पूनम को समझाया कि फिल्म के सेट से सीधे आ रहा हूं और दाढ़ी गम में नहीं बढ़ाई है.'

ये भी पढ़ें - तवायफ बनने के लिए बुर्का पहन रेड लाइट एरिया जाती थीं ये हसीना, 35 साल बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonakshi Sinha Shatrughan Sinha Sonakshi Sinha Birthday latest entertainment news poonam sinha father Shatrughan Sinha
      
Advertisment