तवायफ बनने के लिए बुर्का पहन रेड लाइट एरिया जाती थीं ये हसीना, 35 साल बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

This Actress goes red light area: हाल ही में एक एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया है कि वह छिपकर रेड-लाइट एरिया जाती थीं, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके. जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस....

This Actress goes red light area: हाल ही में एक एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया है कि वह छिपकर रेड-लाइट एरिया जाती थीं, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके. जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस....

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-02T124713.362

35 साल बाद एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

This Actress goes red light area: 'त्रिदेव' फेम एक्ट्रेस 'ओए-ओए' गर्ल जिनकी खूबसूरती और टैलेंट के लोग दीवाने थे. इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने छोटे से करियर में कई बेहतरीन और यादगार किरदार निभाए, लेकिन 1989 की फिल्म 'मिट्टी और सोना' उनके दिल के सबसे करीब रही है. इस फिल्म में उन्होंने कॉलेज गर्ल और तवायफ दोनों का रोल निभाया था. जो उनके लिए बेहद चैलेंजिंग साबित हुआ था. इस किरदार को लेकर वह काफी चर्चा में आई थीं.

Advertisment

35 साल बाद एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

हालांकि सोनम लंबे समय से पर्दे से दूर हैं. लेकिन वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप सब भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, हाल ही में सोनम खान ने फिल्म ‘मिट्टी और सोना’ के रिलीज के 35 साल बाद खुलासा किया कि वह छिपकर रेड-लाइट एरिया जाती थीं, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके. उन्हें ऐसा क्यों करना पड़ा? क्या कोई मजबूरी थी या फिर कुछ और बात थी, आइए जानते हैं.

सेक्स वर्कर के किरदार से किया हैरान

सोनम ने 1989 की फिल्म ‘मिट्टी और सोना’ के बारे में बात करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने किरदार की कुछ तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा है- 'मिट्टी और सोना’ मेरे दिल के सबसे करीब फिल्म है. मैंने एक कॉलेज की लड़की और एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है. हां, यह चुनौतीपूर्ण था. मुझे एक कॉलेज की छात्रा और एक लड़की के तौर-तरीके अपनाने थे, जो सेक्स वर्कर का काम भी करती है .मुझे इस फिल्म के ज़रिए एक बात साबित करनी थी. कैसे? मुझे कुछ पता नहीं था.

बुर्का पहनकर रेड लाइट एरिया जाती थीं एक्ट्रेस

सोनम ने आगे लिखा - 'मुझे आमतौर पर सेक्सी सोनम के तौर पर जाना जाता था, जो बेपरवाह होकर बिकिनी पहनती थी.इस फिल्म ने मुझे मेरे 4 साल से भी कम के छोटे लेकिन घटनापूर्ण करियर में यह साबित करने का मौका दिया कि मैं अभिनय भी कर सकती हूं और सेक्सी दिख भी सकती हूं. मैंने बुर्का पहनकर एक रेड लाइट एरिया का दौरा किया, वहां की युवतियों के तौर-तरीके देखे और मेरा दिल मिश्रित भावनाओं से भर गया. मैंने उनमें से कुछ से बात भी की. मुझे उन युवतियों के प्रति बहुत दुख, डर और सुरक्षा की भावना महसूस हुई.' बता दें, सोनम खान ने सिर्फ 4 साल में बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनका यह पोस्ट ये साबित करता है, कि उन्होंने कम समय में भी अपने हर किरदार को ईमानदारी और दिल से जिया है.

ये भी पढ़ें- मां की मौत के बाद अदनान सामी के साथ पाकिस्तान ने किया था ऐसा सलूक, सिंगर ने बयां किया अपना दर्द

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news red light areas Red Light Area Sonam Khan Bold Scene In Films Sonam Khan actress Sonam Khan news Sonam Khan Nude Scenes Sonam Khan Sonam Khan Latest Post
      
Advertisment