मां की मौत के बाद अदनान सामी के साथ पाकिस्तान ने किया था ऐसा सलूक, सिंगर ने बयां किया अपना दर्द

Adnan Sami On Pakistan: सिंगर अदनान सामी ने हाल ही में ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है. अदनान ने बताया कि उन्होंने भारतीय नागरिकता चुनी थी इसलिए पाकिस्तान ने उनसे इसका बदला लिया था.

Adnan Sami On Pakistan: सिंगर अदनान सामी ने हाल ही में ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है. अदनान ने बताया कि उन्होंने भारतीय नागरिकता चुनी थी इसलिए पाकिस्तान ने उनसे इसका बदला लिया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Adnan Sami revealed mother death Pakistan rejected his visa singer expressed his pain

Adnan Sami On Pakistan

Adnan Sami On Pakistan: अदनान सामी 2016 में भारतीय नागरिक बन गए थे. हालांकि उनका परिवार पाकिस्तान में ही रहता है. वहीं कई बार देखा गया है कि अदनान पाकिस्तान की सरकार पर भड़कते हुए नजर आते हैं. साथ ही ये भी देखा गया है कि पाकिस्तानी लोग भी अदनान सामी की आलोचना करते हैं. वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिंगर ने पाकिस्तान को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. चलिए हम आपको बताते हैं कि अदनान सामी ने पाकिस्तान को लेकर क्या कुछ कहा है.  

Advertisment

पाकिस्तानी सरकार को लेकर बोले अदनान सामी 

दरअसल, अदनान सामी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपने एक निजी पल के बारे में बात की. जी हां, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने 2016 में भारतीय नागरिक बनने के बाद पाकिस्तान जाने की कोशिश की थी, तो अदनान ने खुलासा किया कि उन्होंने अक्टूबर 2024 में अपनी मां की मौत के बाद उनके जनाजे मे शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने की कोशिश की थी. 

अदनान सामी ने बताया कि उनकी मां की मौत उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं थी, क्योंकि उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी. सिंगर ने कहा कि भारतीय अधिकारी दयालु थे और उन्होंने स्थिति की गंभीरता को तुरंत समझ लिया और उन्हें जाने की इजाजत दे दी, लेकिन पाक्सितान सरकार ने उनके वीजा आवेदन को रिजेक्ट कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने भारी मन से घटनाओं के दर्दनाक क्रम को याद करते हुए कहा, 'मैंने वीजा के लिए आवेदन किया और उन्हें बताया कि मेरी मां का इंतकाल हो गया है. फिर भी, उन्होंने मना कर दिया. मैं नहीं जा सका. मैंने 
व्हाट्सएप वीडियो कॉल के ज़रिए पूरा जनाज़ा देखा.'

क्या अदनान ने पैसे के लिए चुनी ने भारतीय नागरिकता?

इसके अलावा अदनान सामी ने उस दावे के बारे में भी बात की जिसमें कहा गया कि फाइनेंशियल प्रॉफिट के लिए अदनान ने भारतीय नागरिकता चुनी थी. इसे लेकर उन्होंने क्लियर किया कि पैसा कभी भी इसकी वजह नहीं था, क्योंकि वो एक संपन्न परिवार से थे और उन्हें कभी भी फाइनेंशियल स्ट्रगल का सामना नहीं करना पड़ा. इसके बजाय, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका निर्णय पर्सनल ग्रोथ और आर्टिस्टिक फुलफिलमेंट से प्रेरित था. 

अदनान ने कहा कि उन्होंने भारत में नए सिरे से शुरुआत करने के लिए पाकिस्तान में करोड़ों की संपत्ति छोड़ दी. जहां इन्होने अपने दर्शकों के साथ एक मजबूत संबंध महसूस किया और एक कलाकार के रूप में विकसित होने के अधिक अवसर देखे.

ये भी पढ़ें: PBKS vs MI: IPL फिनाले में पहुंचते ही खुशी से झूमी प्रीति जिंटा, पंजाब के इस खिलाड़ी को मार दी आंख

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Adnan Sami Adnan Sami Controversy adnan sami latest news Adnan sami citizenship controversy Adnan Sami On Pakistan
      
Advertisment