/newsnation/media/media_files/2025/06/02/Kv5NmBQDvZvJpHwOKB7T.jpg)
Preity Zinta Video
IPL 2025 Punjab Kings Beat Mumbai Indians: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालिफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 जून को खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. ऐसे में टीम की सहमालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. स्टैंड में बैठीं प्रीति जिंटा सीट से उछल पड़ीं. हसीना ने स्टेडियम में जाकर खिलाड़ियों के साथ जीत का जश्न मनाया. इतना ही नहीं एक खिलाड़ी को तो एक्ट्रेस ने आंख तक मार दी.
प्रीति जिंटा ने मनाया जश्न
जैसे ही पंजाब किंग्स ने मुंबई को हराया तो पूरी टीम खुशी से झूम उठी. प्रीति जिंटा और को-ऑनर नेस वाडिया स्टैंड खड़े होक जश्न मनाने लगे. इसके बाद एक्ट्रेस मैदान में जा पहुंची और उन्होंने टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को गले से लगा लिया. वहीं, टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को भी प्रीति ने गले लगाया और उनसे बातचीत करती नजर आईं. वहीं, सोशल मीडिया पर अब एक्ट्रेस की ढेर सारी फोटो और टीम के साथ जश्न मनाते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.
Preity Zinta appreciating Shreyas Iyer ❤️ pic.twitter.com/Ejt6R94qGC
— Jabir khan (@jabirkhan_khan9) June 1, 2025
Preity Zinta hugged & appreciating Coach Ricky ponting after Qualified into the final.!!! pic.twitter.com/uvESu46Jyc
— MANU. (@IMManu_18) June 1, 2025
इस खिलाड़ी को मारी आंख
Cutie Preity Zinta pic.twitter.com/TQccKFiMtm
— Narवीर 🥗☕🏋🏻 (@LTEorNR) June 1, 2025
टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद प्रीति जिंटा के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें से एक में हसीना एक खिलाड़ी को आंख मारती दिखीं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, मैच के बाद की प्रेजेंटेशन के दौरान प्रीति जिंटा अपने 19 नंबर के खिलाड़ी की ओर जाती दिखीं और उसे आंख मार दी. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ये खिलाड़ी हैं कौन, तो बता दें कि ये कोई और नहीं नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) है. एक्ट्रेस को इस तरह से खुश देख उनके फैंस भी खुशी मना रहे हैं. बता दें, 11 साल के बाद प्रीति जिंटा की टीम पंजाब फाइनल में पहुंची है. वहीं, अब 3 जून को पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- गोविंदा के बेटे की शक्ल इन दो बॉलीवुड स्टार्स से कंपेयर कर रहे लोग, Video देख बोले- 'पापा पर नहीं गया'
ये भी पढ़ें-मुस्लिम से शादी कर हुई ट्रोल, एक्टर पिता ने प्रॉपर्टी से किया बेदखल, फिर भी करोड़ों की मालकिन है ये हसीना