PBKS vs MI: IPL फिनाले में पहुंचते ही खुशी से झूमी प्रीति जिंटा, पंजाब के इस खिलाड़ी को मार दी आंख

IPL 2025 Punjab Kings Beat Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. ऐसे में प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठी और एक खिलाड़ी को आंख मार बैठीं.

IPL 2025 Punjab Kings Beat Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. ऐसे में प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठी और एक खिलाड़ी को आंख मार बैठीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
preity zinta (1)

Preity Zinta Video

IPL 2025 Punjab Kings Beat Mumbai Indians: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालिफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 जून को खेला गया. इस मुकाबले में  पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.  ऐसे में टीम की सहमालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. स्टैंड में बैठीं प्रीति जिंटा सीट से उछल पड़ीं. हसीना ने स्टेडियम में जाकर खिलाड़ियों के साथ जीत का जश्न मनाया. इतना ही नहीं एक खिलाड़ी को तो एक्ट्रेस ने आंख तक मार दी. 

Advertisment

प्रीति जिंटा ने मनाया जश्न

जैसे ही पंजाब किंग्स ने मुंबई को हराया तो  पूरी टीम खुशी से झूम उठी.  प्रीति जिंटा और को-ऑनर नेस वाडिया स्टैंड खड़े होक जश्न मनाने लगे. इसके बाद एक्ट्रेस मैदान में जा पहुंची और उन्होंने टीम के कप्तान  श्रेयस  अय्यर को गले से लगा लिया. वहीं, टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को भी प्रीति ने गले लगाया और उनसे बातचीत करती नजर आईं. वहीं, सोशल मीडिया पर अब एक्ट्रेस की ढेर सारी फोटो और टीम के साथ जश्न मनाते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. 

इस खिलाड़ी को मारी आंख

टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद प्रीति जिंटा के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें से एक में हसीना एक खिलाड़ी को आंख मारती दिखीं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, मैच के बाद की प्रेजेंटेशन के दौरान प्रीति जिंटा अपने 19 नंबर के खिलाड़ी की ओर जाती दिखीं और उसे आंख मार दी. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ये खिलाड़ी हैं कौन, तो बता दें कि ये कोई और नहीं नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) है. एक्ट्रेस को इस तरह से खुश देख उनके फैंस भी खुशी मना रहे हैं. बता दें, 11 साल के बाद प्रीति जिंटा की टीम पंजाब फाइनल में पहुंची है. वहीं, अब 3 जून को पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- गोविंदा के बेटे की शक्ल इन दो बॉलीवुड स्टार्स से कंपेयर कर रहे लोग, Video देख बोले- 'पापा पर नहीं गया'

ये भी पढ़ें- मुस्लिम से शादी कर हुई ट्रोल, एक्टर पिता ने प्रॉपर्टी से किया बेदखल, फिर भी करोड़ों की मालकिन है ये हसीना

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi IPL 2025 mumbai-indians punjab-kings pbks-vs-mi Preity Zinta latest entertainment news Preity Zinta IPL latest news in Hindi Preity Zinta Punjab Kings मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment