/newsnation/media/media_files/2025/06/02/5bhd84uq9kfV5ca4xLqO.jpg)
Govinda-Yashvardan Ahuja
Govinda Son Yashvardan Ahuja Video: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्मों में काम किया. एक्टर ने जहां अपने डांस और एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन किया तो वहीं, अपनी कॉमिक से दर्शकों को खूब हंसाया. अब साल 2025 में एक्टर का बेटा यशवर्धन आहुजा अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. इस बीज यशवर्धन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें पैप्स ने मुंबई पर स्पॉट किया. लेकिन वीडियो को देखने के बाद यूजर्स यशवर्धन की शक्ल की तुलना बॉलीवुड के दो स्टार्स से कर रहे हैं.
इन स्टार्स से कंपेयर कर रहे लोग
हाल ही में गोविंदा के बेटे यशवर्धन को मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान वो ऑरेंज कलर की प्रिंटेड शर्ट में दिखें, जिसके बटन खुले हुए थे. उन्होंने आंखों पर चश्मा और सिर पर टॉपी भी पहनी थी. लेकिन जीस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो था यशवर्धन का लुक. लोग उन्हें देखकर, बॉलीवुड एक्टर ऋतिक और रणबीर कपूर से कंपेयर करने लगे. लोगों को यश की शक्ल इन दो स्टार्स से मिलती जुलती लगीं. वहीं, कुछ लोग तो कहने लगे कि यशवर्धन गोविंदा के बेटे नहीं लगते हैं.
लोग दे रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शन
यशवर्धन का जो नया वीडियो सामने आया है. उसमें एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'रणबीर कपूर.' दूसरे ने लिखा- 'मुझे लगा कि ये रणबीर कपूर है.' तीसरे शख्स ने लिखा- 'ये गोविंदा और रणबीर कपूर का मिक्स लगता है.' वहीं, कुछ लोग यशवर्धन को कोई मिल गया के रोहित यानी की ऋतिक से भी कंपेयर करने लगे. एक ने लिखा- 'ऋतिक जैसा लग रहा है.' इसके अलावा कमेंट बॉक्स पर एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि ये गोविंदा के जैसा बिल्कुल भी नहीं लगता. एक ने लिखा- 'सुंदर है, लेकिन मम्मी, पापा पर तो नहीं गया है.'
ये भी पढ़ें- मुस्लिम से शादी कर हुई ट्रोल, एक्टर पिता ने प्रॉपर्टी से किया बेदखल, फिर भी करोड़ों की मालकिन है ये हसीना