गोविंदा के बेटे की शक्ल इन दो बॉलीवुड स्टार्स से कंपेयर कर रहे लोग, Video देख बोले- 'पापा पर नहीं गया'

Govinda Son Yashvardan Ahuja Video: गोविंदा के बेटे यशवर्धन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उनकी शक्ल की तुलना लोग बॉलीवुड के दो स्टार्स से कर रहे हैं.

Govinda Son Yashvardan Ahuja Video: गोविंदा के बेटे यशवर्धन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उनकी शक्ल की तुलना लोग बॉलीवुड के दो स्टार्स से कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
govinda son (1)

Govinda-Yashvardan Ahuja

Govinda Son Yashvardan Ahuja Video: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्मों में काम किया. एक्टर ने जहां अपने डांस और एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन किया तो वहीं, अपनी कॉमिक से दर्शकों को खूब हंसाया. अब साल 2025 में एक्टर का बेटा यशवर्धन आहुजा अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. इस बीज यशवर्धन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें पैप्स ने मुंबई पर स्पॉट किया. लेकिन वीडियो को देखने के बाद यूजर्स यशवर्धन की शक्ल की तुलना बॉलीवुड के दो स्टार्स से कर रहे हैं. 

Advertisment

इन स्टार्स से कंपेयर कर रहे लोग

हाल ही में गोविंदा के बेटे यशवर्धन को मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान वो ऑरेंज कलर की प्रिंटेड शर्ट में दिखें, जिसके बटन खुले हुए थे. उन्होंने आंखों पर चश्मा और सिर पर टॉपी भी पहनी थी. लेकिन जीस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो था यशवर्धन का लुक. लोग उन्हें देखकर, बॉलीवुड एक्टर ऋतिक और रणबीर कपूर से कंपेयर करने लगे. लोगों को यश की शक्ल इन दो स्टार्स से मिलती जुलती लगीं. वहीं, कुछ लोग तो कहने लगे कि यशवर्धन गोविंदा के बेटे नहीं लगते हैं.

लोग दे रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शन

govinda son

यशवर्धन का जो नया वीडियो सामने आया है. उसमें एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'रणबीर कपूर.' दूसरे ने लिखा- 'मुझे लगा कि ये रणबीर कपूर है.' तीसरे शख्स ने लिखा- 'ये गोविंदा और रणबीर कपूर का मिक्स लगता है.' वहीं, कुछ लोग यशवर्धन को कोई मिल गया के रोहित यानी की ऋतिक से भी कंपेयर करने लगे. एक ने लिखा- 'ऋतिक जैसा लग रहा है.' इसके अलावा कमेंट बॉक्स पर एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि ये गोविंदा के जैसा बिल्कुल भी नहीं लगता. एक ने लिखा- 'सुंदर है, लेकिन मम्मी, पापा पर तो नहीं गया है.'

ये भी पढ़ें- मुस्लिम से शादी कर हुई ट्रोल, एक्टर पिता ने प्रॉपर्टी से किया बेदखल, फिर भी करोड़ों की मालकिन है ये हसीना

'बेबी खो दिया', Gauahar Khan ने अनाउंस की थी दूसरी प्रेग्नेंसी, अब हसीना ने मिसकैरिज का दर्द किया बयां

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Govinda मनोरंजन न्यूज़ Govinda Son Yashvardan Ahuja
      
Advertisment