'बेबी खो दिया', Gauahar Khan ने अनाउंस की थी दूसरी प्रेग्नेंसी, अब हसीना ने मिसकैरिज का दर्द किया बयां

Gauahar Khan on Miscarriage: गौहर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. अब हाल ही में हसीना ने अपने मिसकैरिज का खुलासा किया, जिसे सुन उनके फैंस हैरान रह गए है.

Gauahar Khan on Miscarriage: गौहर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. अब हाल ही में हसीना ने अपने मिसकैरिज का खुलासा किया, जिसे सुन उनके फैंस हैरान रह गए है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Gauahar Khan (1)

Gauahar Khan on Miscarriage

Gauahar Khan on Miscarriage: सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस सीजन 7’ की विनर गौहर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी (Gauahar Khan Second Pregnancy) अनाउंस की थी. 41 साल की उम्र में गौहर अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. अब एक्ट्रेस अपने तीसरे ट्रायमेस्टर में यूट्यूब चैनल 'MaaaNoranjan' पर व्लॉग शेयर कर रही हैं. जिसमें वो मदरहुड, प्रेग्नेंसी और बाकी चीजों के बारे में बात करती नजर आएंगी. वहीं पहले एपिसोड में हसीना ने अपने मिसकैरिज का खुलासा किया, जिसे सुन उनके फैंस हैरान रह गए है.

Advertisment

गौहर ने किया मिसकैरिज का खुलासा

'MaaaNoranjan' के पहले एपिसोड में एक्ट्रेस गौहर खान ने बताया कि उन्होंने अपने पहले बेटे जेहान को नैचुरली कंसीव किया था जिसे वो अल्लाह की एक ब्लेसिंग मानती हैं. इस दौरान गौहर ने उन सभी महिलाओं को सलाम किया जो मां बनने के दौरान दर्द सहती हैं. इसके बाद हसीना ने जो कहा वो जानकर हर कोई हैरान रह गया. एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं ये बात आप लोगों से काफी समय से बताना चाहती थी, लेकिन अब लगता है कि सही समय है इसके बारे में बताने का. जेहान से पहले मेरा मिसकैरिज Gauahar Khan on Miscarriageहुआ था जो मेरे लिए बहुत दर्दनाक और मुश्किल भरा दौर रहा. मेरे पास इस दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.'

एक्ट्रेस ने खोया 9 हफ्तों का बेबी

गौहर खान ने वीडियो में अपना दर्दा बयां करते हुए कहा- 'मैं इस फीलिंग को बयां नहीं कर सकती हूं जो मैंने सहन किया और मेरे लिए इस बात को अपनाना कितना मुश्किल था की प्रेग्नेंसी के 3 महीने में ही मेरा मिसकैरिज हो गया. 9 हफ्तों का वो बेबी था जिसे मैंने खो दिया था. मैं इसके बारे में आप लोगों को जल्द ही डिटेल दूंगी. लेकिन जब जेहान मैंने कंसीव किया तो मैं प्रेग्नेंसी के आठवें महीने तक काम कर रही थी.  वहीं, अब हसीना अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- 'मुझे सोने दो', बर्थडे से एक रात पहले सोनाक्षी सिन्हा ने किया ऐसा पोस्ट, देखकर यूजर्स कर रहे ट्रोल

ये भी पढ़ें-  क्या अमिताभ बच्चन लेंगे सन्यास? ब्लॉग में शेयर किया तबीयत का हाल, फैंस हुए परेशान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Gauahar Khan Gauahar Khan Baby Gauahar khan news Gauahar Khan Zaid Darbar pregnancy gauahar khan pregnancy मनोरंजन न्यूज़ Gauahar Khan miscarriage
      
Advertisment