क्या अमिताभ बच्चन लेंगे सन्यास? ब्लॉग में शेयर किया तबीयत का हाल, फैंस हुए परेशान

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन 83 साल के हो गए है. वहीं अब उनका शरीर आराम मांग रहा है. ऐसा एक्टर ने हाल ही के ताजा ब्लॉग में लिखा है. जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए है.

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन 83 साल के हो गए है. वहीं अब उनका शरीर आराम मांग रहा है. ऐसा एक्टर ने हाल ही के ताजा ब्लॉग में लिखा है. जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन Photograph: (Instagram)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन  83 साल की उम्र में भी पूरे जोश से काम कर रहे है. लेकिन उनके ब्लॉग और उनकी पोस्ट उनकी तबीयत का हाल बता देती है. हाल में एक ब्लॉग लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका शरीर आराम मांग रहा है. अब 83 की उम्र ने उनका शरीर पहले जैसी ऊर्जा के साथ काम नहीं कर पा रहा है. जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए है. 

Advertisment

ब्लॉग में कहीं ये बात 

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, "कभी-कभी, शरीर आपके स्वभाव पर हावी हो जाता है और एक आदेश देता है- आराम करो. इसलिए मैंने हार मान ली और वही किया जो शरीर चाहता था. और फिर इसने, शरीर ने, मुझे बताया कि सबसे ऊपर कौन है-शरीर !!"

'83 साल की उम्र में'

उन्होंने आगे बताया कि आज की तेज रफ्तार दुनिया में वह खुद को थोड़ा अलग-थलग महसूस करते हैं. उन्होंने आगे लिखा, "83 साल की उम्र में, मेरे पास बहस करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मंच को अभिव्यक्ति और समझ की एक निश्चित गंभीरता की आवश्यकता है, जो कि आज की दुनिया में घटती हुई घटना है."

फैंस हुए परेशान 

अमिताभ के इस ब्लॉग के बाद उनके फैंस एक्टर की तबीयत को लेकर परेशान हैं. एक्टर इस उम्र में भी काम कर रहे हैं जिससे उनका शरीर ज्यादा थक रहा है. लेकिन इसके बावजूद एक्टर हर रविवार को अपने फैंस से मिलने घर के बाहर आते हैं. कभी कुछ कुछ देकर फैंस का शुक्रियादा करते हैं. अमिताभ करीब पिछले 50 सालों से लगातार ऑडियंस को एंटरटेन करते आ रहे हैं. उन्हें हर उम्र के लोगों ने पसंद किया है. ऐसे में एक्टर की तबीयत को लेकर फैंस का परेशान होना स्वाभाविक है.

स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

हालांकि अब एक्टर ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया है. लेकिन उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि क्या एक्टर सन्यास लेने वाले है. 

ये भी पढ़ें- संजय दत्त की मां नरगिस का तवायफ से था ताल्लुक, पिता ने समाज के खिलाफ जाकर किया था ये काम

ये भी पढ़ें- कपूर खानदान की इस बेटी पर थी परिवार की इज्जत की जिम्मेदारी, पिता ने कहा था- 'कभी नीचा मत दिखाना'

 

Amitabh Bachchan amitabh bachchan health Amitabh Bachchan Health Update: amitabh bachchan news Actor Amitabh bachchan Amitabh Bachchan age
      
Advertisment