मुस्लिम से शादी कर हुई ट्रोल, फिल्में में करियर नहीं रहा खास, फिर भी करोड़ों की मालकिन है ये हसीना

Bollywood Actress Networth: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उनके एक्टर पिता ने उन्हें प्रोपर्टी में हिस्सा ना देने की बात कही थी. इसेक बावजूद भी हसीना करोड़ों की कमाई करती हैं.

Bollywood Actress Networth: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उनके एक्टर पिता ने उन्हें प्रोपर्टी में हिस्सा ना देने की बात कही थी. इसेक बावजूद भी हसीना करोड़ों की कमाई करती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aslisona

Bollywood Actress Networth: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टारकिड्स है, जिन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री तो अपने परिवार की वजह से की. लेकिन उन्हें पहचान अपने काम से मिली है. इनमें से ही एक हसीना की हम बात करने जा रहे हैं, जिनके पिता ने अपने दौर में कई हीट फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीता और इस हसीना ने भी कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन वो मुकाम हासिल नहीं कर पाईं जिसकी वो हकदार थी.  वहीं, इस एक्ट्रेस को उनके पिता ने अपनी प्रोपर्टी में हिस्सा ना देने की बात कही थी. इतना ही नहीं, मुस्लिम एक्टर से शादी कर इस हसीना को लोगों के खूब ताने भी सुनने पड़े. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्ट्रेस और कहां से करती हैं मोटी कमाई.

Advertisment

मुस्लिम से शादी कर हुईं ट्रोल

हम बात कर रहे हैं, अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में एक अलग और खास जगह बना चुकी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कि, जो 2 जून को अपना 38वां जन्मिदन (Sonakshi Sinha Birthday) मना रही हैं. हसीना ने पिछले साल 23 जून को जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी की थी. अलग धर्म होने की वजह से दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी. इस वजह से हसीना को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था. हालांकि हसीना इन सब बातों को इंग्नोर कर आगे बड़ी और पति संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. जब एक्ट्रेस की शादी हुई थी, उस समय अफवाह उड़ी थी कि उनके पिता इस रिश्ते से खुश नहीं हैं. हालांकि बाद में कहा गया था कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.

पिता ने प्रॉपर्टी में हिस्सा देने से किया था मना!

बता दें, इससे पहले सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) उस समय भी बहुत चर्चा में आई थी, जो उनके पिता  शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने उन्हें प्रोपर्टी का हिस्सा देने से मना कर दिया था.  एक्टर ने चुनावी हल्फनामा देने के बाद कहा था, 'मैं अपनी बेटी को कुछ नहीं दूंगा. क्योंकि अब वो सेल्फ डिपेंडेंट है और अच्छा कमा भी रही हैं. वो अब किसी की मोहताज नहीं है और मुझे उसपर गर्व भी है कि उसे मुझसे कुछ नहीं चाहिए और मुझे उसके इस विश्वास पर गर्व है. उसने आज तक जो कुछ भी हासिल किया है अपने दम पर किया है और वो हमेशा खुश रहे यही प्रार्थना करता हूं.' 

सोनाक्षी कहां से करती हैं कमाई

​सोनाक्षी सिन्हा भले ही फिल्मों से ज्यादा कमाई ना कर पाती हो. लेकिन हसीना बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं. एक्ट्रेस  मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में लग्जरी अपार्टमेंट में रहती हैं. साल 2023 में हसीनां यहां शिफ्ट हुई थीं. जो, 4,628 वर्ग फीट में फैला और इस घर की कीमत 14 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है, जिनमें मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू शामिल है. हसीना एक फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ रुपये वसूलती हैं. इसके अलावा वो ब्रांड को प्रमोट करने और ऐड से भी मोटी कमाई करती है. हसीना की खुद की नेल ब्रांड 'soezi' भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी की नेटवर्थ (Sonakshi Sinha Networth) करीब 85 करोड़ है.

ये भी पढ़ें- 'मुझे सोने दो', बर्थडे से एक रात पहले सोनाक्षी सिन्हा ने किया ऐसा पोस्ट, देखकर यूजर्स कर रहे ट्रोल

'बेबी खो दिया', Gauahar Khan ने अनाउंस की थी दूसरी प्रेग्नेंसी, अब हसीना ने मिसकैरिज का दर्द किया बयां

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonakshi Sinha Shatrughan Sinha Sonakshi Sinha Birthday Happy Birthday Sonakshi Sinha latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ sonakshi sinha networth
      
Advertisment