इधर कैंसर ने ली एक्टर विभु राघव की जान, उधर दीपिका कक्कड़ की होने वाली है लिवर कैंसर की लंबी सर्जरी

Cancer Treatment: हाल ही में टीवी एक्टर वैभव राघव का कैंसर की वजह से निधन हो गया. उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया है. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की आज 3 जून के लिवर कैंसर सर्जरी होनी है, जिसको लेकर वह हिम्मत जुटा रही हैं.

Cancer Treatment: हाल ही में टीवी एक्टर वैभव राघव का कैंसर की वजह से निधन हो गया. उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया है. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की आज 3 जून के लिवर कैंसर सर्जरी होनी है, जिसको लेकर वह हिम्मत जुटा रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-03T121443.230

वैभव राघव की कैंसर से हुई मौत

Cancer Treatment: टीवी इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि 'निशा और उसके कजिन्स' में नजर आ चुके एक्टर वैभव राघव कैंसर से जिंदगी हार गए हैं. बता दें कि एक्टर पिछले तीन साल से कोलन के स्टेज 4 के न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे थे. ऐसे में आखिरकार वो कैंसर की जंग से हार गए और इस दुनिया को छोड़ चले गए. उनके निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.  

Advertisment

वैभव राघव की कैंसर से हुई मौत

बता दें कि वैभव राघव अक्सर अपने फॉलोअर्स को अपनी हेल्थ अपडेट देते थे. पॉजिटिव बने रहने की कोशिश करते दिखते थे. वह फैंस और फॉलोवर्स के बीच पॉजिटिविटी भी फैलाते थे. उनके निधन से कुछ दिन पहले एक्ट्रेस सिंपल कौल, अदिति मलिक और कई अन्य कलाकारों ने उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील की थी. लेकिन अफसोस अब एक्टर इस दुनिया में नहीं रहे, 37 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. 

दीपिका कक्कड़ की कैंसर से जंग हुई शुरू

वहीं एक तरफ जहां वैभव राघव जहां कैंसर से जंग हार गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दीपिका कक्कड़ की कैंसर से जंग शुरू हुई है. बता दें कि दीपिका कक्कड़  को स्टेज 2 लिवर कैंसर (Liver Cancer) है. इस बात का खुलासा उन्होंने कुछ दिनों पहले  इंस्टा पर पोस्ट कर बताया था. दीपिका ने पति शोएब इब्राहिम  (Shoaib Ibrahim) संग ब्लॉग के जरिये भी अपना हेल्थ अपडेट दिया था. वहीं अब हाल ही में अब शोएब  ने दीपिका की सर्जरी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट देने के साथ ही बताया कि एक्ट्रेस की 3 जून को लंबी सर्जरी होने वाली है और उन्होंने अपने सभी फैन्स से उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करने के लिए कहा है.

आज है एक्ट्रेस की सर्जरी

शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दीपिका की सर्जरी के बारे में अपडेट शेयर करते हुए एक नोट पोस्ट किया और बताया कि वायरल इनफेक्शन और फ्लू जैसे लक्षणों के कारण दीपिका की सर्जरी में देरी हुई थी. एक्टर ने बताया कि 3 जून उनकी जिंदगी का एक बड़ा दिन होगा, क्योंकि दीपिका की सर्जरी होने वाली है. उन्होंने नोट में लिखा, 'दीपिका की सर्जरी कल सुबह होने वाली है. यह एक लंबी सर्जरी होने वाली है... उसे आपकी सभी प्रार्थनाओं और ताकत की सबसे ज्यादा जरूरत है...कृपया उसे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल रखें.' इस पोस्ट के साथ एक्टर ने हाथ जोड़े हुए इमोजी भी शेयर किए.फैंस एक्टर के पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और एक्ट्रेस के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Housefull 5 में होगी डबल एंडिंग, इससे पहले इन 3 फिल्मों में भी थे अलग-अलग क्लाइमैक्स

Entertainment News in Hindi latest entertainment news dipika kakar vibhu raghave Dipika Kakar health Dipika Kakar Liver Tumour dipika kakar liver tumor Surgery date dipika kakar cancer Vibhu Raghave Death Vibhu Raghave cancer
      
Advertisment