Housefull 5 में होगी डबल एंडिंग, इससे पहले इन 3 फिल्मों में भी थे अलग-अलग क्लाइमैक्स

Housefull 5: ‘हाउसफुल 5’ का एक नहीं बल्कि दो-दो क्लाइमैक्स होने वाले हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा, इससे पहले भी 3 फिल्मों में ऐसा ही नजारा देखने को मिला था.

Housefull 5: ‘हाउसफुल 5’ का एक नहीं बल्कि दो-दो क्लाइमैक्स होने वाले हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा, इससे पहले भी 3 फिल्मों में ऐसा ही नजारा देखने को मिला था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
housefull5

Housefull 5

Housefull 5: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मचअवेटेड फिल्म  ‘हाउसफुल 5’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो जल्द ही खत्म होने वाला है. फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म में एक नया फॉर्मेट फॉलो किया जा रहा है जिसमे दर्शकों को हैरान कर दिया है. दरअसल, इस फिल्म का एक नहीं बल्कि दो-दो क्लाइमैक्स होने वाले हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी फिल्म की डबल एंडिंग होगी. इससे पहले भी 3 फिल्मों में ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. 

Advertisment

फिल्म में होंगे अलग-अलग कातिल

हाउसफुल 5 के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के क्लाइमैक्स के बारे में कहा- 'मैं पिछले 30 सालों से इस बारे में सोच रहा था कि अगर मैं थ्रिलर बनाऊं तो उसका एक्स फैक्टर क्या होगा? लोग थिएटर से कैसे निकलेंगे? इसलिए मैंने एक ऐसी कहानी लिखी है जिसमें हर थिएटर में अलग-अलग कातिल होंगे. अगर आप गैटी थिएटर में हाउसफुल 5 देखेंगे तो आपको एक हत्यारा दिखाई देगा और गैलेक्सी में आपको दूसरा हत्यारा दिखाई देगा. पीवीआर के स्क्रीन नंबर 4 में कोई और किलर होगा, तो स्क्रीन नंबर 5 में कोई और.'

इन फिल्मों में भी दिखीं डबल एंडिंग

इससे पहले 1985 में आई हॉलीवुड फिल्म क्लू (Clue) में एक-दो नहीं बल्कि तीन अलग-अलग क्लाइमैक्स देखने को मिले थे. ये फिल्म बोर्ड गेम पर बेस्ड थी, जो एक ब्लैक कॉमेडी मिस्ट्री थ्रिलर थी. वहीं दूसरी साल 1988 में आई ममूटी, मोहनलाल और जूही चावला की मलयालम फिल्म हरिकृष्णन (Harikrishnans) थी इस फिल्म में भी दो अलग-अलग क्लाइमैक्स देखने को मिले थे.  इसके बाद साल 2018 में आई  फिल्म अनफ्रेंडेड: डार्क वेब (Unfriended: Dark Web) में भी अलग-अलग एंडिंग देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी को लेकर इमोशनल हुए पति शोएब, हाथ जोड़कर कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news latest news in Hindi Housefull 5 मनोरंजन न्यूज़ Housefull 5 Film
      
Advertisment