दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी को लेकर इमोशनल हुए पति शोएब, हाथ जोड़कर कह डाली ये बात

Dipika Kakar Cancer Surgery:टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही है. वहीं, 3 जून को एक्ट्रेस की सर्जरी होनी है, ऐसे में पति शोएब ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

Dipika Kakar Cancer Surgery:टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही है. वहीं, 3 जून को एक्ट्रेस की सर्जरी होनी है, ऐसे में पति शोएब ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shoaib dipika

Dipika Kakar Surgery

Dipika Kakar Cancer Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खराब फेज से जूझ रही हैं. हसीना को स्टेज 2 लिवर कैंसर (Liver Cancer) हो गया, जिसके बारे में उन्होंने कुछ दिनों पहले  इंस्टा पर पोस्ट कर बताया था. दीपिका ने पति शोएब इब्राहिम  (Shoaib Ibrahim) संग ब्लॉग के जरिये भी अपना हेल्थ अपडेट दिया था. वहीं, अब शोएब  ने दीपिका की सर्जरी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने हेल्थ अपडेट देने के साथ ही बताया कि एक्ट्रेस की लंबी सर्जी होने वाली है.

कब होगी दीपिका की सर्जरी?

Advertisment

शोएब इब्राहिम ने देर रात इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा- 'दीपिका की सर्जरी कल सुबह है. यह एक लंबी सर्जरी होगी. उसे आप सभी की प्रार्थनाओं और सकारात्मक ऊर्जा की सबसे ज्यादा जरूरत है, कृपया उसे अपनी दुआओं में याद रखें.' इस पोस्ट के साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाले कई इमोजी भी लगाए. वहीं, अब शोएब का  ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो  रहा है और दीपिका के फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी सर्जरी अच्छे से हो जाए. 

दीपिका ने शेयर किया था इमोशनल पोस्ट

बता दें, दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस को कैंसर होने की जानकारी दी थी. एक्ट्रेस ने लिखा था- 'जैसा की आप सब लोग जानते हैं कि बीता समय हमारे लिए काफी मुश्किल भरा रहा. पेट के ऊपरी भाग में काफी दर्द बना हुआ था, जिसको लेकर हॉस्पिटल के चक्कर लग रहे थे. जांच के बाद पता लगा कि एक टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर मेरे लिवर में बन गया है, जो दूसरी स्टेज के कैंसर का लक्षण है.' वहीं, एक्ट्रेस हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने अपने पोस्ट में खुद को पॉजिटिव रखने की बात भी की. वहीं, उन्होंने अपने फैंस से  दुआ करने के लिए भी कहा था.

ये भी पढ़ें- गोविंदा की बीवी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचा घर का ये खास सदस्य, देखकर खुशी से झूम उठीं सुनीता

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi dipika kakar Shoaib Ibrahim Dipika Kakar illness Dipika kakar news मनोरंजन न्यूज़ dipika kakar liver tumor Surgery date dipika kakar cancer dipika kakar liver cancer
Advertisment