सस्पेंस-थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर रहेगा ये हफ्ता, OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज

OTT Release This Week: अगर आपको भी घर बैठकर फिल्में और सीरीज देखना पसंद है तो इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या खास रिलीज होने वाला है? चलिए जानते हैं.

OTT Release This Week: अगर आपको भी घर बैठकर फिल्में और सीरीज देखना पसंद है तो इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या खास रिलीज होने वाला है? चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
OTT (4)

OTT Photograph: (Social Media)

OTT Release This Week: हर हफ्ते सिनेमाघरों और ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज की जाती हैं. अगर आपको बाहर जाना नहीं पसंद और घर बैठे ही मनोरंजन का आनंद लेना है तो ओटीटी पर ढेर सारा नया कंटेंट आपको देखने को मिलेगा. हर बार कि तरह इस हफ्ते भी ओटीटी कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें आपको सस्पेंस-थ्रिलर और ड्रामा सब कुछ देखने को मिलेगा.  चलिए देखते हैं, इनकी लिस्ट-

Advertisment

वेडनेस 2 (Wednesday 2) 

हॉरर सीरीज वेडनेस के पहले पार्ट को लोगों ने खूब पसंद किया था. जिसके बाद मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. जेना ओर्टेगा (Jenna Ortega) की वेडनेस 2 इसी हफ्ते रिलीज होने जा रहा है. जिसमें आपको हॉरर सीक्वेंस के साथ ढेर सारा सस्पेंस भी देखने को मिलेगा. ये सीरीज दो भागों पर रिलीज होगी दूसरे सीजन का पहला पार्ट 6 अगस्त और दूसरा सितंबर में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगा.

मायासभाः द राइज ऑफ टाइटन्स (Mayasabha: The Rise Of Titans) 

तेलुगु भाषा की पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज यासभाः द राइज ऑफ टाइटन्स  07 अगस्त को सोनी लिव (Sony Liv) पर रिलीज की जाएगी.  इसका निर्देशन देवा कट्टा (Deva Katta) और किरण जय कुमार (Kiran Jay Kumar) ने किया है. 

सालाकार (Salakaar)

मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi), नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia) और मौनी रॉय (Mouni Roy) की सीरीज सालाकार एक जासूसी ड्रामा है, जो भारत-पाकिस्तान की थीम पर आधारित है. इसका निर्देशन फारूक कबीर ने किया है. 'सालाकार' 08 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर रिलीज होगी.  

अरेबिया कडली (Arabia Kadali)

सत्यदेव (Satyadev) और आनंदी (Anandi) अभिनीत की तेलुगु सीरीज अरेबिया कडली  08 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी. इस सीरीज की कहानी मछुआरों पर आधारित है, जो गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर विदेशी जेल में फंस जाते हैं. इस सीरीज में नासर, रघु बाबू (Raghu Babu) जैसे दिग्गज स्टार्स अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही ये एनिमेटेड फिल्म, सिर्फ 10 दिन में बना डाला ये रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- दोस्त के पति को छीनकर इस एक्ट्रेस ने बसाया था अपना घर, अब टूट रही खुद की शादी?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi OTT Ott Release Wednesday मनोरंजन न्यूज़ salakaar
      
Advertisment