/newsnation/media/media_files/2025/08/04/narasimha-mahavatar-2025-08-04-12-53-51.jpg)
narasimha mahavatar Photograph: (Youtube @HombaleFilms)
Mahavatar Narsimha: सिनेमाघरों में एक तरफ जहां बॉलीवुड फिल्म सैयारा, सन ऑफ सरदार 2, और धड़क 2 जैसी फिल्में लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर इन सबके बीच रिलीज हुई एक फिल्म ने इतिहास रच दिया है. इसका नाम महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) है, ये एक एनिमेटेड मूवी है जो पौराणिक गाथा पर अधारित है. फिल्म ने अपनी ऐतसाहिक कमाई से हर किसी को हैरान किया है. महज 10 दिन में ही इस फिल्म ने बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.
बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
साउथ सिनेमा की माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई को रिलजी हुई थी. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां, 2 करोड़ से भी कम की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 4.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद इस फिल्म की कमाई में बस उछाल ही देखने को मिला. तीसरे दिन- 9.5 करोड़, चौथे दिन- 6 करोड़, पांचवें दिन-7.7 करोड़, छठे दिन- 7.7 करोड़, सातवें दिन- 7.5 करोड़, आठवें दिन- 7.7 करोड़ और नौवें दिन इस एनिमेटेड फिल्म ने 15.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे संडे यानि कि फिल्म के दसनें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जो 23.4 करोड़ रुपये हैं.
फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड
महावतार नरसिम्हा के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का अब तक का टोटल इंडियन ग्रॉस कलेक्शन का डाटा शेयर किया है. जिसके मुताबिक फिल्म ने 10 दिन में 105 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. मेकर्स ने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'दैवीय शक्ति के साथ पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ रहा है' इस फिल्म ने सिर्फ 10 दिन में 105 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.
यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड मूवी है. बता दें, एक एनिमेटेड फिल्म होने के बावजूद, महावतार नरसिम्हा सने प्राइम टाइम की बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में शिकस्त दे दी है. माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
ये भी पढ़ें- दोस्त के पति को छीनकर इस एक्ट्रेस ने बसाया था अपना घर, अब टूट रही खुद की शादी?