Actress Divorce Rumours: चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली इस एक्ट्रेस ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में भले ही ये हसीना कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हो, लेकिन वह साउथ फिल्मों (South Films) की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. साल 2022 में एक एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन संग शादी की थी, तब उनपर अपनी ही दोस्त के एक्स पति से शादी करने का आरोप लगा था. वहीं, अब खबर आ रही हैं कि एक्ट्रेस का तलाक होने जा रहा है.
कौन है ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, साल 2000 में टीवी शो शका लका बूम बूम से डेब्यू करने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) की. जिन्हें ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में भी देखा गया था. लीड एक्ट्रेस के तौर पर हंसिका ने साल 2007 में अल्लू अर्जुन की फिल्म Desamuduru से डेब्यू किया था. वहीं, उन्हें साउथ और बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा गया. लेकिन इन दिनों हंसिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. चर्चा है कि हंसिका और उनके पति सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) के बीच सब ठीक नहीं है और दोनों अलग-अलग रह रहे हैं.
पति से क्यों ले रहीं तलाक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के ढाई साल बाद हंसिका अपने पति सोहेल कथूरिया से अलग हो रही हैं. खबर है कि लंबे समय से हंसिका अपनी मां के साथ उनके फ्लैट में रह रही हैं. दोनों के अलग होने की वजह सोहेल का बड़ा परिवार बताया जा रहा है, जिनके साथ हंसिका को एडजस्ट करने में मुश्किल हो रही है.बता दें कि हंसिका मोटवानी ने साल 2022 बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया से जयपुर में रॉयल वेडिंग की थी. ये शादी खूब चर्चा में रही थी, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम भी किया गया था. बता दें, हंसिका से पहले सोहेल कथूरिया की रिंकी बजाज से शादी हुई थी, जो हंसिका की ही दोस्त थी. ऐसे में एक्ट्रेस पर दोस्त की शादी तोड़ने का आरोप लगा था.
ये भी पढ़ें- 'हॉस्पिटल के बेड पर जाने का इंतजार मत कीजिए', पंचायत के 'दामाद जी' ने 21 दिन में छोड़ दी ये बुरी आदत
ये भी पढ़ें- 'लड़कों का सिर्फ शरीर देखती है', शिल्पा शेट्टी ने सरेआम उड़ाया अपनी बहन शमिता का मजाक