Aasif Khan: अमेजन की फेमस वेब सीरीज पंचायत (Panchayat) का कुछ समय पहले चौथा सीजन रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इस शो में में दामाद जी के रोल में मजर आए आसिफ खान को पिछले महीने गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी हो गई थी, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं, अब एक्टर ने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए हेल्थ अपडेट दिया है. इस दौरान आसिफ खान ने ये भी बताया कि 21 दिन में उन्होंने अपनी एक बुरी आदत को छोड़ दिया है.
21 दिन में छोड़ी ये बुरी आदत
आसिफ खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से कुछ तस्वीरें शेयर की. इस दौरान उन्होंने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है. एक्टर ने लिखा- 'लोग कहते हैं कि 21 दिन में हर अच्छी-बुरी आदत छूट जाती है. आज मुझे सिगरेट छोड़े हुए 21 दिन हो गए हैं. आज फ्रेंडशिप डे है, तो मुझे लगा इससे बेहतर दिन क्या हो सकता है ये बताने के लिए कि मैं अपने दोस्तों से कितना प्यार करता हूं. जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन चढ़ाव में आपके साथ एक हुजूम चलता है, लोगों का सैलाब भीड़. लेकिन उतार में जो साथ रहे, उन सबको हैप्पी फ्रेंडशिप डे.'
लोगों से किया ये आग्रह
आसिफ खान (Aasif Khan) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'अपनी गलातियों का एहसास करने या सच्चे दोस्तों को पहचानने के लिए अस्पताल में भर्ती होने का इंतजार न करें. दोस्तों से रोज मिलो, जिंदगी के सौदे 20-30 रुपए की चीजों से मत करो. बस बाद में शायद कभी हंसूंगा ये बातें पढ़कर.' वहीं, आसिफ ने अपने पोस्ट के आखिर में हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि वो ठीक हैं. एक्टर ने लिखा- 'मैं घर पर हूं. अब काफी बेहतर हूं और खुद को पहले से ज्यादा मजबूत महसूस कर रहा हू. ये फोटोज पुरानी है.'
ये भी पढ़ें- विराट कोहली संग अफेयर पर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, पाक क्रिकेटर से शादी का भी बताया सच
ये भी पढ़ें- किशोर कुमार की तीसरी पत्नी ने दिया था धोखा, सिंगर को छोड़ इस एक्टर संग बसा लिया था घर