विराट कोहली संग अफेयर पर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, पाक क्रिकेटर से शादी का भी बताया सच

Tamannaah Bhatia on Virat Kohli: तमन्ना ने उन अफवाहों पर बात की है, जो लंबे समय से उन्हें लेकर चल रही हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान विराट कोहली संग नाम जुड़ने पर भी बात की.

Tamannaah Bhatia on Virat Kohli: तमन्ना ने उन अफवाहों पर बात की है, जो लंबे समय से उन्हें लेकर चल रही हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान विराट कोहली संग नाम जुड़ने पर भी बात की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tamannaah bhatia (2)

tamannaah bhatia Photograph: (Social Media)

Tamannaah Bhatia on Virat Kohli: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से लोगों को दिवाना बनाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा तमन्ना  नंबर को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस के करियर से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खबरें आती रहती हैं. अब हाल ही में एक एंटरव्यू में तमन्ना ने उन अफवाहों पर बात की है, जो लंबे समय से उन्हें लेकर चल रही हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान विराट कोहली संग नाम जुड़ने पर भी बात की.

विराट कोहली को किया डेट?

Advertisment
tamannaah bhatia-Virat Kohli
tamannaah bhatia-Virat Kohli Photograph: (Social Media)

दरअसल, साल 2010 में विराट कोहली (Virat Kohli) और तमन्ना भाटिया ने एक साथ एड शूट किया था. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और कहा जाने लगा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. बाद में ये खबरें भी सामने आई की दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब हाल ही में तमन्ना ने इसे बस एक अफवाह बताया, उन्होंने ये भा कहा कि वो विराट से बस एक बार एड शूट के दौरान ही मिली है. एक्ट्रेस ने कहा- ''मुझे बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक दिन के लिए मिली थी. शूटिंग के बाद मैं विराट से कभी नहीं मिली. ना मैंने उनसे बात की, ना उनसे मिलती हूं.'

पाकिस्तानी क्रिकेटर से मांगी माफी

tamannaah bhatia-abdul razzaq
tamannaah bhatia-abdul razzaq Photograph: (social media)

तमन्ना को लेकर सोशल मीडिया पर एक ओर अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) से गुपचुप शादी कर ली. इस बारे में बात करते हुए तमन्ना ने कहा- ' 'मजाक मजाक में अब्दुल रज्जाक! इंटरनेट एक मजेदार जगह है. इंटरनेट के अनुसार, मेरी अब्दुल रज्जाक से कुछ समय के लिए शादी हुई थी. हाथ जोड़कर तमन्ना ने क्रिकेटर के लिए कहा, 'मुझे माफ करना सर, आपके दो-तीन बच्चे हैं. मुझे नहीं पता आपकी जिंदगी क्या है!' एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी बताया कि अब्दुल रज्जाक संग उनकी वायरल तस्वीर एक  ज्वेलरी स्टोर के उद्घाटन की थी, जहां वे दोनों गए थे और ये एक संयोग था.

ये भी पढ़ें- किशोर कुमार की तीसरी पत्नी ने दिया था धोखा, सिंगर को छोड़ इस एक्टर संग बसा लिया था घर

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Abdul Razzaq Virat Kohli tamannaah bhatia interview Tamannaah Bhatia Controversy Tamannaah Bhatia
Advertisment