विजय से ब्रेकअप के बाद खुद को कैसे संभाल रहीं तमन्ना भाटिया, वायरल Video में बोलीं- 'सहारा मिल जाए'

Tamannaah Bhatia Viral Video: तमन्ना भाटिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें हसीना लाइफ में आ रही परेशानियों से डील करने के बारे में बात कर रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tb

Tamannaah Bhatia and Vijay Varma

Tamannaah Bhatia Viral Video: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया काफी समय से एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) संग अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दोनों अलग हो गए हैं और हमेशा एक दोस्त बनकर रहेंगे. इस बीच हसीना की अपकमिंग हॉरर तेलुगू फिल्म ओडेला 2 का ट्रेलर जारी हो गया है.

Advertisment

जिसके इवेंट में तमन्ना रेड कलर के अनारकली शूट में नजर आईं. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो था हसीना का स्टेममेंट था, जिसमें उन्होंने लाइफ में आ रही परेशानियों से डील करने के बारे में बताया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है.

तमन्ना भाटिया का वीडियो वायरल

हाल ही में तमन्ना भाटिया अपनी अपकमिंग फिल्म ओडेला 2 (Odela 2) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं. इस दौरान हसीना ने मीडिया से खूब बातचीत की. एक सवाल पर उन्होंने बताया कि कैसे वो लाइफ में आ रही परेशनियों से डील करती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे लगता है, जब जिंदगी में कोई परेशानी आती है, हम किसी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे होते हैं तो बाहर लोगों को ढूंढ़ते हैं कि कोई सहारा मिल जाए ताकि हम समझ सकें कि क्या हो रहा है. लेकिन महादेव की पूजा करके मैंने जो सीखा है वो यही है कि सबकुछ हमेरा ही अंदर है हमे बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं है.'

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

तमन्ना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे विजय वर्मा संग ब्रेकअप से जोड़कर देख रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'ब्रेकअप के बाद ये और भी ज्यादा ताकतवर हो गई हैं.', दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये उससे प्यार करती थी यार', तीसरे ने लिखा- 'इसको कोई अच्छा चाहिए, जिसके साथ ये खुश रहे.'

tammy

वहीं, चौथे यूजर ने कहा- 'इसके शब्द सब कुछ बयां कर रहे हैं.' तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को इन दिनों आइटम सॉन्ग के लिए खूब पसंद किया जा रहा है. स्त्री 2 के बाद अब वो रेड 2 के गाने में नजर आएंगी. वहीं, उन्हें आखिरी बार फिल्म सिकंदर का मुकद्दर में देखा गया था. अब एक्ट्रेस जल्द ही ओडेला 2 में दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम शख्स से की शादी, इंडियन आर्मी को बताया था 'बेवकूफ', हमेशा विवादों से घिरी रहती है ये हसीना

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Odela 2 tamanna bhatia vijay verma Tamanna Bhatia
      
Advertisment