The Family Man Season 2: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का इस दिन होगा प्रीमियर

जासूसी पर आधारित The Family Man 2  की रिलीज की तारीख भी गूढ़ तरीके से '21' में '1202' (12 फरवरी, 2021) बताई गई है. साउथ की स्टार सामंथा अक्किनेनी भी दूसरे सीजन में नजर आएंगी

जासूसी पर आधारित The Family Man 2  की रिलीज की तारीख भी गूढ़ तरीके से '21' में '1202' (12 फरवरी, 2021) बताई गई है. साउथ की स्टार सामंथा अक्किनेनी भी दूसरे सीजन में नजर आएंगी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
family man

'द फैमिली मैन-2' होगी 12 फरवरी को होगी रिलीज( Photo Credit : फोटो- IANS)

The Family Man 2 : अभिनेता Manoj Bajpayee 12 फरवरी को अपने हिट वेब शो 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहे हैं. इसमें वे एनआईए एजेंट श्रीकांत तिवारी के रूप में नजर आएंगे. जासूसी पर आधारित शो 'द फैमिली मैन' (The Family Man 2)  की रिलीज की तारीख भी गूढ़ तरीके से '21' में '1202' (12 फरवरी, 2021) बताई गई है. साउथ की स्टार सामंथा अक्किनेनी भी दूसरे सीजन में नजर आएंगी. इस सीरीज में एनआईए एजेंट श्रीकांत नजर आते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: US Capitol Violence: ट्रंप समर्थकों की हिंसा पर आया बॉलीवुड रिएक्शन, कही ये बात

मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) के अलावा इस शो के साथ प्रियामणि, शारिब हाशमी और शरद केलकर भी वापसी करेंगे. राज और डीके द्वारा डायरेक्ट और प्रोड्यूस किए गए शो में दर्शन कुमार, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा, महेक ठाकुर और सीमा बिस्वास भी हैं. इस सीरीज में तमिल सिनेमा के माइम गोपी, रवींद्र विजय, देवदर्शनी चेतन, अनंदसामी और एन.अलगामपरुमल भी दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें: सिंगर गुरु रंधावा ने नए साल पर की सगाई! 'मिस्ट्री गर्ल' संग शेयर की Photo

राज और डीके ने कहा, "पहले सीजन की प्रतिक्रिया जबरदस्त थी. हमें उम्मीद है हम फिर से दर्शकों के सामने ऐसी कहानी लाएंगे जो पहले सीजन की तरह ही आकर्षक है. पिछले 16 महीनों से हमसे पूछा जा रहा था कि सीजन 2 कब आ रहा है. महामारी के कारण हमारी टीम ने घर से भी काफी काम किया. हम शो में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं और प्रशंसकों को यकीन दिलाना चाहते हैं कि द फैमिली मैन के नए सीजन में हमारे पास कई सरप्राइज हैं. "

Source : IANS/News Nation Bureau

Web Series Manoj Bajpai the family man 2 release date The family man 2
Advertisment