Mirzapur 2 Trailer: भौकाल दिखाने आ गए कालीन भैया, देखें 'मिर्जापुर 2' का दमदार ट्रेलर
'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) का ट्रेलर देखकर लगता है कि इस बार दर्शकों को दुगना मजा मिलने वाला है. 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) के ट्रेलर में प्रतिशोध, षडयंत्र, खून-खराबा, धोखा सभी का भरपूर डोज मिल रहा है
Mirzapur 2 Trailer: अमेजन प्राइम वीडियो की मच अवेटेड वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फैंस इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) का ट्रेलर देखकर लगता है कि इस बार दर्शकों को दुगना मजा मिलने वाला है. 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) के ट्रेलर में प्रतिशोध, षडयंत्र, खून-खराबा, धोखा सभी का भरपूर डोज मिल रहा है. ट्रेलर को तो दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं देखना होगा कि सीरीज रिलीज होने के बाद ये लोगों की उम्मीद पर खरी उतरती है या नहीं.
इस बार मिर्जापुर में बदला देखने को मिलने वाला है. ट्रेलर में श्वेता त्रिपाठी अली फजल का साथ नजर आ रही हैं. ट्रेलर में कई ऐसे डायलॉग हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.
'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) के सीरीज पर दर्शकों की निगाहें हमेशा से ही टिकी रही हैं. ऐसे में, 23 अक्टूबर को 'मिर्जापुर' (Mirzapur) सीरीज के दूसरे सीजन को सोलो व फेस्टिव रिलीज मिल रही है. अमेजॉन प्राइम वीडियो द्वारा इस शो पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसका यह शो हकदार भी है. 'मिर्जापुर' (Mirzapur) की लोकप्रियता ने इसे अपने आप में एक ब्रांड बना दिया है और यही वजह है कि शो को एक विशेष सोलो व फेस्टिव रिलीज मिल रही है.
अली फजल, पंकज त्रिपाठी द्वारा अभिनीत इस गैंगस्टर ड्रामा के पहले सीजन को 2018 के नवंबर में रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. सीरीज का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है, जो पुनीत कृष्णा द्वारा रचित है और गुरमीत सिंह व मिहिर देसाई द्वारा निर्देशित है.